/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-2-125.jpg)
Indian Railway: भारतीय रेलवे जहां पर समय-समय पर अपने यात्रियों को खुशखबरी देती रहती है तो वहीं पर ऐसा ही एक खुबसूरत नजारा जम्मू-कश्मीर में दिखा है जिसे देख हर कोई कह दें कि, यह विदेश का रेलवे स्टेशन हो यहां पर बर्फ की चादर और कोहरे के बीच में से ट्रेन सरपट दौड़ रही है।
रेलवे ने शेयर किया वीडियो
आपको बताते चलें कि, भारतीय रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर अकाउंट से जम्मू-कश्मीर के एक रेलवे स्टेशन का वीडियो शेयर किया. इसमें स्टेशन की खूबसूरती दिखाई गई. चारों ओर बर्फ की चादर फै.कोहरे को चीरते हुए ट्रेन दौड़ रही है. नजारा देखते ही बनता है. सोशल मीडिया पर किसी ने इसकी तुलना स्विट्जरलैंड से की तो किसी ने कहा कि ये सच में 'धरती का स्वर्ग है।
[video width="634" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/UA7v8yb8FFAst6-_.mp4"][/video]
यूजर्स ने गिनाई समस्याएं
इस वीडियो पर तारीफ करने वालों के साथ-साथ समस्याएं गिनवाने वालों की संख्या भी अच्छी-खासी दिख रही है. लोग रेलवे को टैग कर ... अपनी-अपनी दिक्कतें बता रहे थे. इसी क्रम में मकसूद नाम के यूजर लिखते हैं- मेरे कोच का मोबाइल चार्जर काम नहीं कर रहाकृपया सुधार करें. उन्होंने ट्रेन और कोच नंबर भी लिखा था. 'रेलवे सेवा' ने तत्काल इसका संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को सूचित किया
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें