Advertisment

Indian Railway: इस दिन से शुरू होगी तेजस एक्सप्रेस की सेवाएं, सप्ताह में चार दिन ही चलेगी ट्रेन

Indian Railway: इस दिन से शुरू होगी तेजस एक्सप्रेस की सेवाएं, सप्ताह में चार दिन ही चलेगी ट्रेनIndian Railway: Tejas Express services will start from this day, the train will run only four days a week

author-image
Bansal News
Indian Railway: इस दिन से शुरू होगी तेजस एक्सप्रेस की सेवाएं, सप्ताह में चार दिन ही चलेगी ट्रेन

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का कहर थमने लगा है। इसी बीच कोरोना काल में बंद की गई ट्रेनों की सुविधा को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने अगस्त महीने से प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की सेवाओं को एक बार फिर से शुरू करने का फैसला किया है। आईआरसीटीसी के मुताबिक मुंबई और अहमदाबाद के बीच 7 अगस्त 2021 से तेजस एक्सप्रेस की सेवाएं एक बार फिर से शुरू की जाएगी। वहीं यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन ही चलेगी जिसमें शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को इस ट्रेन को चलाया जाएगा। कोरोना की दूसरी लहर के कारण तेजस एक्सप्रेस को 2 अप्रैल 2021 को बंद कर दिया गया था। वहीं इस ट्रेन की सुविधा एक बार फिर से शुरू की जा रही है।

Advertisment

प्राइवेट और कॉर्पोरेट ट्रेन

तेजस एक्सप्रेस देश की पहली ऐसी ट्रेन है जो प्राइवेट और कॉर्पोरेट दोनों है। इस ट्रेन में सबसे बेहतर सुविधा दी जाती है। इतना ही नहीं तेजस एक्सप्रेस देशभर में अपनी सुविधाओं के लिए मशहूर है। इस ट्रेन में यात्रियों के खान-पीने से लेकर हर चीज का ध्यान रखा जाता है। वहीं एक मात्र ऐसी ट्रेन है जिसमें यात्रियों को कोई रियायत टिकट नहीं मिलती है।वहीं इस ट्रेन में ना तो कोई तत्काल कोटा ना ही प्रीमियम तत्काल कोटा है। बता दें कि कोरोना के कारण इस ट्रेन की सेवा को 2 अप्रैल 2021 को रोक दिया गया था। वहीं फिर से इस ट्रेन की सेवाओं को शुरू किया जा रहा है।

कोरोना गाइडलाइन का किया जाएगा पालन

जानकारी के मुताबिक देश में ट्रेनों की सेवाएं जरूर शुरू की जा रही है लेकिन इसमें कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा। कोरोना को देखते हुए प्लेटफार्म पर यात्री के अलावा किसी को अनुमति नहीं है। इसके साथ ही यात्री को सफर के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य है। कोरोना के कहर से लोगों ने ट्रेन में सफर कम कर दिया था जिससे ट्रेने खाली चल रही थी। वहीं अब कोरोना मरीजों की संख्या में भी तेजी से कमी देखने के बाद रेल यात्रा को वापस शुरू कर दिया गया है।

IRCTC Tejas Express तेजस तेजस एक्सप्रेस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें