Indian Railway: बेरोजगार युवाओं को दी जाएगी स्किल ट्रेनिंग, इस दिन से शुरू होंगे बैच -

Indian Railway: बेरोजगार युवाओं को दी जाएगी स्किल ट्रेनिंग, इस दिन से शुरू होंगे बैच

नई दिल्ली। देशभर में युवाओं के लिए इंडियन रेलवे एक नई पहल करने जा रहा। दरअसल भारतीय रेलवे जल्द ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार स्किल प्रदान करने वाला है। इस स्किल में अगले तीन साल तक करीब 3,500 युवाओं को ट्रेनिंग इंस्ट्रीच्यूट्स में रोजगार को लेकर ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। जानकारी के मुताबिक इंडियन रेलवे द्वारा का यह ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रधानमंत्री स्किल डेवल्परमेंट स्कीसम के अंतर्गत संचालित होगा। बता दें कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार स्किल दोने के लिए पीएम मोदी की ओर से 2015 में पीएम कौशल विकास योजना चलाई गई थी। वहीं इस योजना को अब राष्ट्रीय कौशल विकास निगम लागू कर रहा है। इस योजना के तहत इंडियन रेलवे बेरोजगार युवाओं को रोजगार स्किल प्रदान करने जा रहा है। इस स्किल प्रोग्राम में करीब 3,500 युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।

ट्रेनिंग संस्थानों में मिलेगी ट्रेनिंग
इस इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को लेकर नॉर्दन रेलवे के प्रवक्ताइ दीपक कुमार का कहना है कि आने वाले 3 सालों तक करीब 3500 युवाओं को रेलवे ट्रेनिंग संस्थानों में ट्रेंनिंग दी जाएगी। वहीं इस ट्रनिंग के लिए ट्रेडो मशीनिस्ट, वैल्डिंग, फिटर और इलैक्ट्रिशियन को शॉर्टलिस्ट किया है। ट्रेनिंग में दो सामग्री शामिल है। जिसमें 70 प्रतिशत व्यावहारिक और 30 प्रतिशत सैद्धांतिक है। वहीं यह ट्रेनिंग 20 सितंबर से शुरू होगी। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को लेकर इंडियन रेलवे ने नोटिफिकेश भी जारी किया अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी नॉर्दन रेलवे की वेबसाइट nr.indianrailways.gov.in नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password