Advertisment

indian railway rules 2023 : नए साल से पहले भारतीय रेलवे ने बदले कई नियम, जानना जरूरी है

author-image
deepak
indian railway rules 2023 : नए साल से पहले भारतीय रेलवे ने बदले कई नियम, जानना जरूरी है

Indian Railway: नया साल आने में अभी कुछ ही दिन बचे है। जल्द ही नया साल यानि 2023 की शुरूआत होने जा रही है। नए साल की शुरूआत से पहले कई बदलाव भी होने जा रहे है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने कुछ नियमों में बदलाव किया है, जिन्हें जानना जरूरी है। नही तो आप परेशानी में पड़ सकते है। रेलवे ने बदलाव किए नियमों को यात्रियों के हितों को ध्यान में रखते हुए जारी किया है।

Advertisment

इन नियमों में किया बदलाव

नए साल से पहले बदले नियमों के अनुसार अब आपको यात्रा के दौरान सोने में कोई परेशानी नहीं होगी। रात 10 बजे के बाद टीटीई आपको परेशान नहीं करेगा। रात 10 बजे के बाद अब टीटीई टिकट चेक नहीं कर सकता है। रात 10 बजे के बाद यात्रा करने वाले सामूहिक तौर पर बातचीत नहीं कर सकते है। वही रात 10 बजे के बाद नाइट लाइट को छोड़कर सभी लाइटे बंद करनी होंगी। वही रात 10 बजे के बाद भोजन नहीं परोसा जाएगा। हालांकि कै​टरिंग सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी। रात के 10 बजे के बाद मीडिल वर्थ खोल सकते है, मीडिल वर्थ खोलने पर कोई आपत्ति नहीं उठा सकता है। इसके अलावा रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में यात्री गाना नहीं सुन सकते है, फोन पर तेज आवाज में बात नहीं कर सकते है।

आपको बता दें कि रेलवे ने यह बदलावा इसलिए किए है क्योंकि रेलवे को इन नियमों से संबंधित कई शिकायते प्राप्त हो रही थी। जिसके चलते रेलवे ने अपने नियमों में ये भी नियम जोड़ा है। रेलवे ने इन नियमों को लागू कर दिया है। अगर आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं तो आपको इन नियमों को ध्यान में रखना होगा। नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है। रेलवे आपके खिलाफ कार्यवाई कर सकता है।

train Indian Railways indian railway IRCTC railway Indian railways rules Ticket booking Indian railway rule indian railway rules train ticket railway board indian railway new irctc new rules railway new rules Indian Railway New Rules 1 july new fine rules indian railway 2 Year Jail after Pulling Chain ac panility charge rules indian railway indian railway 2022 indian railway new rule Indian railway rules in hindi indian railway trains clerk recruitment rules Indian Railways. IRCTC Rule IRCTC new guidelines New rule of Indian railway new rules indian railway Pulling Chain Of Train Rule railway chain Pulling railway new rules 2022 railway rule Railway Rules Changed railways passengers rules for travelers on trains Train Chain Pulling Rule tte fine rules indian railway without ticket journey fine rules indian railway
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें