/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/indian-railway-rewa-bandra-summer-special-train-may-2025-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- रेलवे ने बांद्रा-रीवा के बीच चलाई समर स्पेशल ट्रेन
- मई 2025 में कुल 5 ट्रिप में चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन में 20 सामान्य कोच होंगे, बिना आरक्षण यात्रा की सुविधा
Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधाओं और आरामदायक यात्रा के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने देशभर में कई समर स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। अब रेल प्रशासन ने मध्य प्रदेश के रीवा से बांद्रा टर्मिनस के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन अनारक्षित श्रेणी में रहेगी और मई 2025 में पांच ट्रिप चलेगी। रेल ने यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों को सफर के दौरान होने वाली भीड़ और असुविधा से राहत देने के लिए चलाई है। यात्रियों के लिए यह सेवा सुविधाजनक और बिना आरक्षण के यात्रा का विकल्प देगी।
रेलवे ने चलाई बांद्रा-रीवा समर स्पेशल ट्रेन
दरअसल, भारतीय रेलवे ने गर्मियों के सीजन में सामान्य श्रेणी के यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समर वेकेशन के दौरान विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे ने मई में गाड़ी संख्या 09029 (बांद्रा टर्मिनस से रीवा) और 09030 (रीवा से बांद्रा टर्मिनस) समर स्पेशल ट्रेन पांच-पांच ट्रिप में चलाई है। सामान्य श्रेणी की बोगी वाली यह 1 मई से 29 मई 2025 तक विशेष किराए पर संचालित की जाएगी। यह ट्रेन इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदनमहल, कटनी, मैहर और सतना स्टेशनों पर स्टॉपेज लेगी। जानें स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
समर स्पेशल ट्रेन का रूट और टाइमिंग
- गाड़ी संख्या 09029 बांद्रा- रीवा स्पेशल ट्रेन
- 1 मई से 30 मई 2025 तक, हर गुरुवार को
- प्रस्थान (बांद्रा टर्मिनस) : सुबह 4:30 बजे
- आगमन (रीवा): अगले दिन सुबह 7:00 बजे
- गाड़ी संख्या 09030 रीवा- बांद्रा स्पेशल ट्रेन
- 2 मई से 30 मई 2025 तक, हर शुक्रवार को
- प्रस्थान (रीवा): सुबह 11:00 बजे
- आगमन (बांद्रा टर्मिनस): अगले दिन सुबह 11:30 बजे
समर स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज
बोरीवली, बोइसर, वापी, वलसाड़, भेस्तान, चलथान, बारडोली, नंदुरबार, अमलनेर, धरणगांव, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदनमहल, कटनी, मैहर, सतना।
ट्रेन की कोच पॉजिशन
- कुल कोच: 22
- 20 सामान्य कोच
- 1 जनरेटर कार
- 1 एसएलआरडी कोच
छुट्टियों में भीड़ नहीं बनेगी समस्या, सफर होगा आसान
दरअसल, रेलवे ने गर्मियों के सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए समर स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। रीवा और बांद्रा के बीच चलाई गई यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देगी। यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित है, यानी आरक्षण की आवश्यकता नहीं होगी। इसलिए यात्रियों को अपनी सीट पकड़ने के लिए जल्दी आना होगा।
यात्रियों को बिना आरक्षण यात्रा की सुविधा
गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रख अनारक्षित समर स्पेशल ट्रेन का संचालन रेलवे का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा करने का अवसर देती है। यह ट्रेन बिना आरक्षण के यात्रा करने की सुविधा देगी और कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
ये खबर भी पढ़ें... महाकाल मंदिर में हंगामा और मारपीट: महिला सुरक्षाकर्मी ने श्रद्धालु पर कुर्सी फेंकी, गार्ड को ड्यूटी से हटाया
रेलवे ने यात्रियों से की अपील
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा करने से पहले ट्रेन से संबंधित शेड्यूल और अपडेट के लिए रेलवे स्टेशन, हेल्पलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यात्री ट्रेन को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
MP में मई खूब तपेगा, पारा 48 डिग्री पहुंचेगा: इस हफ्ते बारिश- ओले के आसार, बैतूल में तेज आंधी से टावर गिरा, 4 मवेशी मरे
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Forecast-300x187.webp)
MP Weather Forecast: अमूमन मई-जून में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है। इस बार भी मध्यप्रदेश में मई महीना खूब तपने वाला है। इस सब के बावजूद मई के पहले हफ्ते में बारिश और ओले गिरने के आसार हैं। महीने के अंतिम सप्ताह में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ेगी। कुछ जिलों में पारा 48 डिग्री तक पहुंच सकता है। गुरुवार, को बैतूल में BSNL का टावर गिरने से चार मवेशियों की मौत हो गई। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें