Railway Reservation Counter Closed : भारतीय रेलवे यात्रियों रिजर्वेशन को लेकर बड़ा बदलाव करने जा रहा है। ऐसी खबर का रेलवे ने खंडन किया है। रेल आरक्षण काउंटरों (Railway Reservation Counter Closed) को बंद करने को लेकर रेल मंत्रालय ने सफाई पेश की है। मंत्रालय ने कहा है कि वह न तो रेलवे ट्रेन आरक्षण काउंटरों को बंद (Railway Reservation Counter Closed) करने की योजना बना रहा है। और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव मंत्रालय के पास विचारधीन है।
कुछ मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है कि रेलवे ट्रेन आरक्षण काउंटरों को खत्म करने की योजना बना रहा है। यह सूचित किया जाता है कि रेलवे द्वारा ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है और इस तरह का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
#IndianRailways @RailMinIndia @drmkota— West Central Railway (@wc_railway) August 18, 2022
दरअसल, सोलश मीडिया पर कई प्रकार की खबरें सामने आ रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि भारतीय रेलवे पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में बदलाव की तैयारी कर रहा है। रेलवे आरक्षण काउंटरों को बंद (Railway Reservation Counter Closed) कर इसे निजी हाथों के साथ आईसीआरटीसी को सौंपने की तैयारी की जा रही है। इस पर सुझाव देने के लिए एक फर्म को नियुक्त किया गया है। इसी को लेकर वेस्टर्न रेलवे की आरे से एक ट्वीट किया गया है जिसमें कहा गया है कि रेलवे ट्रेल आरक्षण काउंटरों को खत्म करने की योजना बना रहा है। ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और ना रेलवे के सामने ऐसा कोई प्रत्साव कोई विचाराधीन है।
बता दें भारतीय रेल फेक आईडी के जरिए रेल टिकट बुक कराने वालों पर लगाम कसने के लिए पैंसेजर रिजर्वेशन सिस्टम में बदलाव लाने की तैयारी जरुर कर रहा है। आईआरसीटीसी ने पैंसेजर रिजर्वेशन सिस्टम में सुधार करने के लिए एडवाइजरी फर्म से सुझाव मांगा है। रेलवे का फोकस इस बात पर है कि कैसे पैंसेजर रिजर्वेशन सिस्टम की कैपेसिटी को बढ़ाया जाए। साथ ही फेक आईडी का इस्तेमाल कर कोई टिकट ना ले सके।