नई दिल्ली। अगर आप भी रेलवे में नौकरी करनी का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती स्पोर्ट्स पर्सन के लिए कुल 21 पदों पर निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी रखी गई है।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्तियां टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पदों पर निली है। वहीं जो अभ्यार्थी नॉन टेक्निकल पदों के लिए आवेदन कर रहे उन्हें 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही टेक्निकल पदों के लिए अभ्यार्थी के पास आईटीआई की डिग्री होना जरूरी है। इसके साथ ही अभ्यार्थी को राष्ट्रीय या फिर अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लिया होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थी की आयु 18 से 25 वर्ष होना चाहिए अदिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। इच्छुक अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर से शुरू हो चुकी है जो 20 जनवरी2022 तक जारी रहेगी।