Advertisment

Indian Railway: रेलवे ने आज से शुरू की ये सर्विस, कोरोना की शुरूआत से थी बंद

Indian Railway: रेलवे ने आज से शुरू की ये सर्विस, कोरोना की शुरूआत से थी बंद -railways-started-this-service-from-today-it-was-closed-since-the-beginning-of-corona

author-image
Bansal Desk
Indian Railway: रेलवे ने आज से शुरू की ये सर्विस, कोरोना की शुरूआत से थी बंद

नई दिल्ली। अगर आप रेल से यात्रा करते हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत अहम होने वाली है। दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने कोविड -19 प्रतिबंधों के कारण सेवा बंद होने के बाद आज (14 फरवरी) से सभी ट्रेनों में पके हुए भोजन की सेवाएं बहाल कर दी गई है।

Advertisment

कोविड की वजह से थी बंद

कोविड-19 महामारी की शुरुआत और फिर बाद में लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से 22 मार्च, 2020 को खानपान सर्विस को निलंबित कर दिया गया था।

रेल राज्य मंत्री का ट्वीट

रेल और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शन जरदोश ने ट्वीट किया, "14 फरवरी से एक बार फिर आपको आपका पसंदीदा भोजन परोसा जाएगा." पिछले साल अगस्त में IRCTC ने रेडी-टू-ईट मील सेवा शुरू की थी। जनवरी, 2022 में 80% ट्रेनों में पका हुआ भोजन सेवाएं बहाल कर दी गईं।

Advertisment

ई-केटरिंग सेवा

IRCTC ने साल 2014 में ई-केटरिंग सेवा शुरू की थी, जिसके तहत यात्री ट्रेनों में यात्रा करते समय प्रतिष्ठित ब्रांडों के साथ-साथ लोकप्रिय क्षेत्रीय और स्थानीय व्यंजनों को फोन या ऑनलाइन पर अपनी पसंद के भोजन का ऑर्डर दे सकते थे और इसके बाद उसे उनकी सीटों पर पहुंचा दिया जाता था। कोरोना से पहले की अवधि के दौरान, IRCTC ने प्रति दिन 20,000 ई-केटरिंग ऑर्डर देना शुरू कर दिया था।

indian railway news indian railway catering indian railways e catering catering service in indian railway e catering in railway Indian railway latest news Indian railway ka khana Indian railway mein kab se milega khana indian railway news in hindi indian railways and catering services online railway catering railway catering in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें