/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-01-28-at-18.30.32.jpeg)
भोपाल: इंडियन रेलवे ने कोरोना महामारी के बीच काफी अपडेशन और हाईटेक सुविधाएं लॉन्च की हैं। इसी कड़ी में रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए एक और नया कदम उठाया है। जिसके तहत अब यात्रियों को सामान के बोझ उठाने की परेशानी से छुटकारा दिलाने की तैयारी चल रही है। दरअसल रेलवे की इस सुविधा का नाम एंड टू एंड लैगेज सर्विस (End to End Luggage/Parcel service) है। जिसके माध्यम से अब यात्रियों को आपका सामान घर (Luggage) से ट्रेन की बर्थ तक पहुंचेगा।
पश्चिम रेलवे (Western Railways) के मुताबिक, इस सर्विस की शुरुआत सबसे पहले अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर की गई है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक NINFRIS के तहत ये सुविधा शुरू की गई है। वहीं आने वाले दिनों में भारतीय रेलवे के सभी स्टेशनों पर ये सर्विस दी जा सकती है।
https://twitter.com/WesternRly/status/1354270280999288832
इस सर्विस से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को घर से सामान ले जाने या स्टेशन से सामान घर तक पहुंचाने की टेंशन से छुटकारा मिलेगा। बता दें कि यात्रियों को Bookbaggage.com के माध्यम से सामान की बुकिंग करनी होगी। लैगेज के साइज और वजन से संबंधित जानकारी देनी होगी. जिसके अनुसार सर्विस चार्ज लगेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें