/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/indian-railway.jpg)
नई दिल्ली। अगर आप भी नए साल में परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल भारतीय रेलवे Indian Railway अपने यात्रियों को एक खास सुविधा देने जा रहा है। जिसके बाद अब सफर के दौरान आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। बता दें कि दक्षिण मध्य रेलवे ने बढ़ती यात्रियों को संख्या को देखते हुए 14 संक्रांति स्पेशन ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। आइए जानते हैं इन ट्रेनों के बारे में
इन ट्रेनों का होगा संचालन
दक्षिण मध्य रेलवे ने 3 जनवरी से संक्रांति स्पेशन ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। इस बारे में रेलवे ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी भी दी है। बता दें कि यह सभी ट्रेनें स्पेशल ट्रेन काकिनाडा टाउन और लिंगमपल्ली के बीच चलाई जाएगी। दक्षिण मध्य रेलवे ने जिन ट्रेनों को संचालन शुरू किया है। वह कुछ इस प्रकार है।
1. गाड़ी संख्या 07275,काकिनाडा टाउन – लिंगमपल्ली 3,5 और 7 जनवरी को चलाई जाएगी।
2. गाड़ी संख्या 07276, लिंगमपल्ली – काकिनाडा टाउन 4,6 और 8 जनवरी को चलाई जाएगी।
3. गाड़ी संख्या 07491,काकिनाडा टाउन – लिंगमपल्ली, 10,12,14 और 17 जनवरी को चलाई जाएगी।
4. गाड़ी संख्या 07492,लिंगमपल्ली – काकिनाडा टाउन, 13,15 और 18 जनवरी को चलाई जाएगी।
5. गाड़ी संख्या 82714, लिंगमपल्ली – काकिनाडा टाउन 11 जनवरी को चलाई जाएगी।
रेलवे ने की अनारक्षित टिकट की शुरूआत
भारतीय रेलवे ने एक जनवरी से जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट की शुरूआत की है। बता दें कि रेलवे ने इस सुविधा को 20 जनरल डिब्बों में शुरू करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें:PM Kisan: अगर आपके खाते में भी नहीं आई 10वीं किस्त, तो जल्द यहां करें शिकायत
इन बातों का रखना होगा ध्यान
रेलवे द्वारा जनरल डिब्बों में एक बार फिर यात्रियों को सफर करने का मौका मिलेगा लेकिन यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से ध्यान रखा होगा। कोरोना गाइडलाइन और मास्क लगाना अनिवार्य है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें