Indian Railway : त्योहारी सीजन को देखते हुए भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया है। त्योहारों को देखते हुए ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिसकी वजह से ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि रेलवे ने कई ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने का फैसला लिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कन्फर्म सीट मिल सके। उत्तर पश्चिम रेलवे ने जिन ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने की घोषणा की है उनमें बीकानेर-दादर ट्रेन, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन, उदयपुर सिटी-खजुराहो ट्रेन भी शामिल हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इन सभी ट्रेनों की डिटेल्स शेयर की हैं।
इन ट्रेनों में बढ़ाए गए डिब्बे
बीकानेर-दादर – गाड़ी संख्या- 14707, ट्रेन में 17 और 18 सितंबर को 1 द्वितीय शयनयान डिब्बा बढ़ाया जाएगा। वही गाड़ी संख्या- 14708, ट्रेन में 18 और 19 सितंबर को 1 द्वितीय शयनयान डिब्बा बढ़ाया जाएगा।
उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला – गाड़ी संख्या- 20474, ट्रेन में 17 से 20 सितंबर तक 1 द्वितीय शयनयान डिब्बा बढ़ाया जाएगा। वही गाड़ी संख्या- 20473, ट्रेन में दिनांक 19 सितंबर से 22 सितंबर तक 1 द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी की जाएगी।
दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर – गाड़ी संख्या- 22472, ट्रेन में 18 सितंबर से 21 सितंबर तक 1 द्वितीय शयनयान डिब्बे की बढ़ोतरी की जाएगाी। वही गाड़ी संख्या- 22471, ट्रेन में दिनांक 19 सितंबर से 22 सितंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बा बढ़ाया जाएगा।
उदयपुर सिटी-खजुराहो – गाड़ी संख्या- 19666, ट्रेन में 17 सितंबर को 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। वही गाड़ी संख्या- 19665, ट्रेन में 19 सितंबर को 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
जोधपुर-साबरमती – गाड़ी संख्या- 14819, ट्रेन में 17 सितंबर को 2 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। वही गाड़ी संख्या- 14820, ट्रेन में 19 सितंबर को 2 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
जम्मू तवी-जैसलमेर – गाड़ी संख्या- 14646, ट्रेन में 17 सितंबर से 22 सितंबर तक और 26 सितंबर से 15 अक्टूबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। वही गाड़ी संख्या- 14645, ट्रेन में 19 सितंबर से 24 सितंबर और 28 सितंबर से 17 अक्टूबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
जम्मू तवी-बाड़मेर – गाड़ी संख्या- 14662, ट्रेन में 18 सितंबर से 23 सितंबर और 25 सितंबर से 16 अक्टूबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। वही गाड़ी संख्या- 14661, ट्रेन में दिनांक 20 सितंबर से 25 सितंबर और 27 सितंबर से 18 अक्टूबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।