Advertisment

Indian Railway : रेल मंत्री ने तस्वीर शेयर कर पूछा सवाल ! आखिर कहां है ये सतरंगी रेलवे स्टेशन

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक स्टेशन की सतरंगी तस्वीर कमेंट कर शेयर की वहीं यूजर्स से सवाल किया कि, यह कहां स्थित है।

author-image
Bansal News
Indian Railway : रेल मंत्री ने तस्वीर शेयर कर पूछा सवाल ! आखिर कहां है ये सतरंगी रेलवे स्टेशन

Indian Railway : भारतीय रेलवे जहां पर अपने यात्रियों और देशभर के रेलवे स्टेशनों को स्वच्छ और सुगम बनाने के प्रयास करते रहते है वहीं पर हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक स्टेशन की सतरंगी तस्वीर कमेंट कर शेयर की वहीं यूजर्स से सवाल किया कि, यह कहां स्थित है।

Advertisment

रेल मंत्री वैष्णव के सवाल ने खींचा ध्यान

आपको बताते चलें कि, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक स्टेशन की तस्वीर साझा करते हुए शुक्रवार को लिखा, सतरंगी रे! इस स्टेशन का अनुमान लगाओ? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस ट्वीट को दस लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोगों ने भी ज्यादा समय नहीं लिया और जल्दी से अपने जवाब रिप्लाई बॉक्स में डाल दिए। उत्तर है ये मुंबई सेंट्रल स्टेशन है।

पश्चिम रेलवे ने शेयर की थी तस्वीर

आपको बताते चलें कि, इससे पहले पश्चिमी रेलवे ने अपने फेसबुक पेज पर यही तस्वीर शेयर की थी और इसके आर्टवर्क के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि, कभी-कभी आपको केवल रंग की थोड़ी फुहार की जरूरत होती है! रंग हम जो कुछ भी देखते हैं उसे जीवन देते हैं। मुंबई सेंट्रल के अग्रभाग को रंगीन जीवंत पिगमेंट से रंगा गया है जो इसकी समरूपता का विवरण देता है और सुखद भावनाओं को दशार्ता है। ये इस प्रकार मुंबई की भावना को बढ़ाता है।

Advertisment

indian railway
Advertisment
चैनल से जुड़ें