/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/railaway.jpg)
नई दिल्ली। रेलवे से यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे मुताबिक सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत तक कई ट्रेनों के रफ़्तार बढ़ाने की योजना बना रहा है। कुछ ट्रेनों की गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जा सकेगा। शुरूआती दौर में 23 ट्रेनों की गति को बढ़ाया जायेगा जिन ट्रेनों की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ़्तार से चलती थी वो अब 180 घंटे प्रति किलोमीटर की गति से चलेगी। ट्रेनों की गति बढ़ने से यात्री के काफी समय की बचत होगी। भारतीय रेलवे की योजना के बाद दिल्ली से पटना के बीच यात्रा करने में 14 घंटे की जगह सिर्फ 12 घंटे ही लगेंगे। इसी तरह दिल्ली मुंबई रूट पर भी समय 2 घंटे कम हो जाएगा आइये जानते है इस योजना कके बारें में सारी जानकारी के बारें में -
न ट्रेनों की बढ़ेगी रफ़्तार
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय रेलवे ने जिन ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने का फैसला लिया है वो ट्रेनें में 5 अलग अलग रूट्स पर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस, 3 अलग अलग रूट पर चलने वाली शताब्दी, संपर्क क्रांति और एक दूरंतों ट्रेन है जिनकी गति में इजाफा किया जाएगा। जितनी भी ट्रेनों की गति को बढ़ाया जा रहा है। उनमे से आधी से ज्यादा ट्रेने भोपाल से ही गुजरकर जाएंगी। हालाकिं की रेलवे ने कोई समय सीमा जारी नहीं की है कि कब से ये सेवा शुरू हो जाएगी। लेकिन माना जा सकता है कि इस वर्ष के फैस्टिव सीजन से पहले यात्रियों को ये लाभ मिल जाएगा। जिसके बाद यात्री काम समय में दिल्ली,मुंबई ,पटना कि यात्रा कर सकेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें