Advertisment

Indian Railway Pink Coaches : भारतीय रेलवे लगाने जा रहा पिंक कोच, जानिए क्या होते है ये कोच

author-image
deepak
Indian Railway Pink Coaches : भारतीय रेलवे लगाने जा रहा पिंक कोच, जानिए क्या होते है ये कोच

Indian Railway Pink Coaches : भारतीय रेलवे समय समय पर यात्रियों की हितों को ध्यान में रखते हुए बदलाव करती आई है। इसी बीच यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे की एक पहल सामने आई है। उत्तरप्रदेश में महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने की नई पेशकश की है। दरअसल, भारतीय रेलवे महिलाओं के लिए 74 पिंक कोच लगाने जा रही है। पहले चरण में रेलवे उत्तर?, पूर्वोत्तर और एनसीआर में पिंक कोच लगाए जाएंगे। हालांकि आपको बता दें कि पिंक कोच लगाने की योजना भारतीय रेलवे ने साल 2018 में तैयार की थी। जिसके तहत अब उत्तरप्रदेश से इसकी शुरूआत की जा रही है। भारतीय रेलवे जल्द ही महिलाओं को पिंक कोच का उपहार देने जा रहा है।

Advertisment

क्यों होते है पिंक कोच?

भारतीय रेलवे यूपी में 74 पिंक कोच लगाने जा रही है। पिंक कोच एक खास तरीके के होते है, इन कोचों में सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा के तौर पर लगे होते है। इसके अलावा पिंक कोचों में टिकट चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ स्टाफ महिलाओं का होता है। इन कोचों में महिलाओं के लिए अगल टॉयलेट और चेंजिंग रूम भी होता है। भारतीय रेलवे ने पिंक कोच जनरल कोचों में भारी भीड़ की समस्या को दूर करने के लिए तैयार किए है।

दरअसल, अन्य ट्रेनों के जनरल कोचों में भारी भीड़ होती है ऐसे में महिलाओं को कई दिक्कतों का सामना करना होता है, इसके साथ ही ऐसे में जब महिलाओं के साथ बच्चे भी हो तो ऐसे में सफर करना मुश्किल होता है। महिलाओं को इन समस्याओं से निजात दिलानें के लिए रेलवे ने यह सुविधा शुरू की है। रेलवे ने पिंक कोच लगाने का प्लान साल 2018 में ही तैयार कर लिया था, जिसकी शुरूआत अब की जा रही है। इसके साथ ही रेलवे ने महिला यात्रियों के लिए सीट को लेकर भी बड़ी घोषणा की है, महिला यात्रियों को अब सीट मिलने की परेशानी नहीं होगी। अब मेट्रो ट्रेनों की तरह महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित होंगी।

india Indian Railways indian railway Indian indian railways video भारतीय रेलवे Indian trains indian railway train first ac coach in indian railways indian railroads indian railway facts in hindi indian railway for women indian railway knowledge indian railways museum latest news of CCTV Cameras latest news of Indian Railway latest news of lucknow Latest news of Pink Coaches latest news of Railway Coaches latest news of UP latest news of UP Trains latest news of Women Coaches msts indian railways pink book of indian railways pink coaches pink coaches for women train me pink coaches UP Trains what is pink book in indian railways what is pink book of indian railways पिंक कोच यूपी की ट्रेनें यूपी की ताजा खबर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें