Advertisment

Indian Railway Train Enquiry : ट्रेन रद्द होने से नाराज़ यात्रियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Indian Railway : ट्रेन रद्द होने से नाराज़ यात्रियों ने किया जोरदार प्रदर्शन Indian Railway: Passengers protested strongly due to cancellation of train sm

author-image
Bansal News
Indian Railway Train Enquiry : ट्रेन रद्द होने से नाराज़ यात्रियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

कोलकाता। उपनगरीय ईएमयू ट्रेन की आवृत्ति बढ़ाने की मांग को लेकर यात्रियों ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के खनयान रेलवे स्टेशन पर रेल मार्ग अवरुद्ध कर दिया। इस कारण मंगलवार को पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्धमान मुख्य मार्ग पर रेल सेवा प्रभावित हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रसूलपुर में ‘प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग’ काम की वजह से हावड़ा-वर्धमान मुख्य मार्ग और सहायक मार्गों पर 3 से 13 सितंबर के बीच कई ट्रेन की सेवाएं या तो रद्द कर दी गई हैं या फिर उनकी सेवा गंतव्य से पहले समाप्त कर दी जा रही हैं।

Advertisment

अधिकारी ने बताया कि व्यस्त समय में, खास तौर पर सुबह जब व्यापारियों और पेशेवर लोगों को काम के लिए कोलकाता जाना होता है, उस वक्त कम से कम बर्धमान तक ट्रेन की सेवा बहाल करने की मांग को लेकर यात्रियों ने मुख्य मार्ग पर स्थित खनयान में रेल यातायात को अवरूद्ध कर दिया। यात्रियों ने सुबह 6:50 बजे से रेल मार्ग अवरूद्ध किया, जो प्रदर्शनकारियों और रेलवे प्रशासन के बीच बातचीत के बाद सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर समाप्त हुआ।

पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यह तय किया गया है कि तड़के बर्धमान से हावड़ा तक की एक ट्रेन सहित कुछ ट्रेन की सेवा बुधवार से मुख्य मार्ग पर बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रसूलपुर और शक्तिगढ़ के बीच तीसरी लाइन के लिए ‘नॉन-इंटरलॉकिंग’ का काम चलने के दौरान 54 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा रद्द रहेगी, जबकि चार मेल/एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग परिवर्तित रहेगा।

train india Indian Railways indian railway railway station railway railways Indian indian railway enquiry indian railways inquiry seat availability indian railways train indian railways video indian railway rules railway enquiry Indian trains train enquiry indian railways (business operation) train videos indian railways national train enquiry system indian railways documentary best apps for indian railway best indian railway app indian railway budget indian railway new 139 indian railway reservation enquiry indian railway train indian railway train enquiry indian railway trains indian railways 139 enquiry indian railways diesel Indian Railways enquiry indian railways first class indian railways videos indian railways vs chinese railways indian train swarajya indian railways types of indian railways
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें