Advertisment

Indian Railway : यात्रिगण कृपया ध्यान दें, 11 फरवरी तक के लिए ये ट्रेनें कैंसिल, कहीं आपने भी तो नहीं करा लिया रिजर्वेशन

Indian Railway : यात्रिगण कृपया ध्यान दें, 11 फरवरी तक के लिए ये ट्रेनें कैंसिल, कहीं आपने भी तो नहीं करा लिया रिजर्वेशन indian-railway-passengers-please-note-these-trains-are-canceled-till-february-11-have-you-made-a-reservation-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Indian Railway : यात्रिगण कृपया ध्यान दें, 11 फरवरी तक के लिए ये ट्रेनें कैंसिल, कहीं आपने भी तो नहीं करा लिया रिजर्वेशन

बिलासपुर। Indian Railway अगर आप आने वाले 10 दिनों में कहीं ट्रेन का सफर करने जा रहे हैं तो आपको पहले ये खबर पढ़ लेनी चाहिए। जी हां आए दिन मैंनटेनेंस और लाइन जोड़ने के काम के चलते कई ट्रेनों को ​रद्द कर दिया जाता है। जिससे यात्रियों की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में यदि आपने भी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से होकर जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन करा लिया है तो आपको बता दें SECR जोन से गुजरने वाली 5 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

Advertisment

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल —
आपको बता दें प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर रेल मंडल के चाचेर के पास तीसरी लाइन में काम किया जा रहा है। जिसके चलते 10 और 11 फरवरी से कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जिसमें करीब 5 ट्रेनें शामिल हैं। आपको बता दें इनमें टाटा-इतवारी, कोरबा-इतवारी समेत कई ट्रेनें रद्द रहेगी। इस​के अलावा निजामुद्दीन विशाखापट्टनम, इतवारी टाटा,व इतवारी बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेनें भी इससे प्रभावित रहेंगीं। जानकारी के अनुसार ये ट्रेनें 10 और 11 फरवरी से रद्द रहेंगी।

raipur news indian railway IRCTC CG Train Cancelled News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें