/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/94d2d45a-57ce-4d50-ac07-a3474fc1cd18.jpg)
बिलासपुर। अगर आप भी नवंबर के अंत में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल 29 और 30 नवंबर को छत्तीसगढ़ से मुंबई रूट पर चलने वाली करीब 5 ट्रेनें कैंसिल होने जा रही है। ऐसे में अगर आपको भी इन दो दिन कहीं घूमने जाना है तो पहले कैंसिल होने वाले ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। तो आइए जानते हैं रेलवे ने किन 5 ट्रेनों को रद्द किया है।
इन ट्रेनों को किया जा रहा कैंसिल
बिलासपुर रेल मंडल नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से 29 और 30 नवंबर को पांच ट्रेनों को रद्द करने जा रहा है। बता दें कि तिरोड़ा स्टेशन में नान-इंटरलाकिंग का काम किया जा रहा है जिस कारण करीब 5 स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। जिसमें 00914 पार्सल स्पेशल, 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू स्पेशल, 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल, 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू स्पेशल, 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल शामिल है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें