नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। दरअसर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुल 37 ट्रेनें 23 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक रद्द रहेंगी। बता दें कि इस बारे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे South East Central Railway SECR द्वारा जानकारी भी दी गई है। रेलवे के मुताबिक बिलासपुर (Bilaspur) रेल मंडल के ब्रजराजनगर-ईब स्टेशनों के बीच चौथी लाइन कनेक्टीविटी का काम चल रहा है। इस कारण 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक 37 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। वहीं 31 दिसंबर के बाद ट्रेन का दोबारा संचालन किया जाएगा। जो रूटीन टाइम टेबल के हिसाब से होगा।
ये भी पढ़ें:Indian Railway: एक यात्री अपने साथ ले जा सकता है इतना सामान, जानें रेलवे का नियम
रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द
अंतर्गत ब्रजराजनगर-ईब स्टेशनों के बीच चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। वहीं यह कार्य 23 से 30 दिसंबर तक रहेगा इस दौरान 37 ट्रेनें प्रभावित होंगी। आइए जानते हैं रेलवे ने किन ट्रेनों को कैंसिल किया है।
ये भी पढ़ें:Indian Railway: यात्रियों के लिए जरूरी खबर! 13 से 21 दिसंबर तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें
• गाड़ी संख्या 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 24 दिसंबर 2021 को रद्द रहेगी
• गाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस, 23,27 और 30 दिसंबर को रद्द रहेगी
• गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 25 दिसंबर को रद्द रहेगी
• गाड़ी संख्या 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 26 दिसंबर 2021 को रद्द रहेगी
• गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस 27 दिसंबर 2021 को कैसिल
• गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस जो शालीमार से रवाना होती है वे 26 दिसंबर को रद्द रहेगी
• गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस 28 दिसंबर 2021 को रद्द रहेगी
• गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस 26 दिसंबर को रद्द रहेगी
• गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस 29 दिसंबर 2021 को रद्द रहेगी
• 30 दिसंबर 2021 को गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
• गाड़ी संख्या 20472 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस 29 दिसंबर को कैंसिल रहेगी
• गाड़ी संख्या 22866 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस 28 दिसंबर को कैंसिल रहेगी
• गाड़ी संख्या 12879 कुर्ला -भुवनेश्वर एक्सप्रेस 25, 29 और 1 जनवरी रद्द रहेगी
• गाड़ी संख्या 22512 कामख्या-कुर्ला एक्सप्रेस 25 दिसंबर को रद्द रहेगी
• गाड़ी संख्या 22865 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस 30 दिसंबर को रद्द रहेगी
• गाड़ी संख्या 12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस 24 दिसंबर को रद्द रहेगी
• गाड़ी संख्या 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस 24, 25 और 28 दिसंबर, को रद्द रहेगी
• गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर -विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 25, 26 और 29 दिसंबर को रद्द रहेगी।
• गाड़ी संख्या 12152 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 24, 25 को रद्द रहेगी
• गाडी संख्या 12151 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस 23 और 29 दिसंबर को रद्द रहेगी
• गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा-साइनागर शिरडी एक्सप्रेस 23 और 30 दिसंबर को रद्द रहेगी
• गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़ बिलासपुर पैसेंजर 24 और 30 दिसंबर को रद्द रहेगी
• गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर- टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल 24 और 30 दिसंबर को रद्द रहेगी
• गाड़ी संख्या 22511कुर्ला-कामख्या एक्सप्रेस 28 दिसंबर को रद्द रहेगी
• गाडी संख्या 12809 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 28 दिसंबर को रद्द रहेगी
• गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 26 दिसंबर को रद्द रहेगी
• गाड़ी संख्या 22893 साइनागर शिरडी हावड़ा एक्सप्रेस 25 दिसंबर और 1 जनवरी को रद्द रहेगी
• गाड़ी संख्या 12950 संतरागाछी- पोरबंदर एक्सप्रेस 22, 26 दिसंबर को रद्द रहेगी
• गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
• गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा- गोंदिया मेमू पैसेंजर एक्सप्रेस 24 और 31 जिसंबर को रद्द रहेगी।