Indian Railway: अब ट्रेन कैंसिल होने पर आपको मिलेगा रिफंड, बस करना होगा यह काम

Indian Railway: अब ट्रेन कैंसिल होने पर आपको मिलेगा रिफंड, बस करना होगा यह काम

नई दिल्ली। बदलते मौसम और कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों कई ट्रेनें कैसिल हो रही है वहीं कुछ ट्रेनें अपना रूट भी बदल रही है, जिससे यात्री को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है, हालांकि रेलवे द्वारा कैंसिल हुई ट्रेनों का रिफंड यात्रियों को किया जा रहा है लेकिन कुछ यात्री अभी भी ऐसे हैं जिन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं तो आपकी टेंशन भी खत्म होने वाली है। आज हम आपको बताएंगे की किस तरह आप ट्रेन कैंसिल होने के बाद अपना रिफंड वापस ले सकते हैं।

मिलता है ऑटोमेटिक रिफंड

अगर आपने भी ऑनलाइन टिकट लिया है और किसी कारण से आपकी भी ट्रेन कैंसिल हो जाती है तो ऐसे में आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं हैं रेलवे द्वारा ऑटोमेटिक आपके खाते में पैसे वापस आ जाएंगे। हालांकि यह सुविधा केवल ऑनलाइन यानी ई-टिकट पर ही उपलब्ध है। वहीं अगर आपने ऑफलाइन टिकट लिया है तो ऐसे में आपको टीडीआर (Ticket Deposit Receipt) फाइल करना होगा।

यहां मिलेगा पूरा पैसा
अगर आपकी ट्रेन 3 घंटे लेट है और किसी कारण से आप यात्रा नहीं करते हैं तो ऐसे में यात्रियों को ट्रेन रवाना होने से पहले टीडीआर फाइल करना होगा, जिसके बाद आपको आपका पैसा मिल जाएगा।

इस तरह करें टीडीआर फाइल
टीडीआर फाइल करने के लिए यात्रियों को सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा, इसके बाद माय अकाउंट में माय ट्रांजैक्शन विकल्प को चयन करना है। अब टीडीआर फाइल का विकल्प आएगा जिसपर जाकर आप टीडीआर फाइल कर सकते हैं।

कैंसिल हुई ट्रेन की यहां मिलेगी जानकारी
अगर आप भी कैंसिल हुई ट्रेन के बारे में जानकारी चाहते हैं तो भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा यात्री नेस्ट एप के जरिए भी कैंसिल हुई ट्रेनों की जानकारी पा सकते हैं। वहीं यात्री रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाकर अपने ट्रेन का नंबर डालकर भी जानकारी पा सकते हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password