Advertisment

Indian Railway: अब आइआरसीटीसी से बुक कर सकेंगे बसों की टिकट, यह है प्रक्रिया

Indian Railway : अब आइआरसीटीसी से बुक कर सकेंगे बसों की टिकट, यह है प्रक्रियाIndian Railway: Now you can book bus tickets from IRCTC, this is the process

author-image
Bansal News
Indian Railway: अब आइआरसीटीसी से बुक कर सकेंगे बसों की टिकट, यह है प्रक्रिया

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) की सहयोगी कंपनी आइआरसीटीसी (रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्मभ कॉरपोरेशन) यात्रियों के लिए नई सुविधा लाई है। अब यात्री आइआरसीटीसी(IRCTC) से देशभर में बसों की टिकट भी बुक कर सकते हैं। बस का टिकट आप आईआरसीटी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर रेल कनेक्ट ऐप (Rail Connect App) के जरिए बुक कर सकते हैं। खास बात तो यह है कि आईआरसीटी से अगर आप बस का टिकट बुक करते हैं तो इसके लिए आपको कोई अतिरिक्तर शुल्का भी नहीं देना होना।

Advertisment

इतने ऑपरेटर है शामिल
आईआरसीटीसी (IRCTC) अब यात्रियों को नई सुविधा देने जा रहा है। इसके बाद यात्री आईआरसीटीसी(IRCTC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बसों की टिकट भी बुक कर सकते हैं। बता दें कि आईआरसीटीसी (IRCTC) से अब तक देशभर के करीब 50 हजार से ज्यादा बस ऑपरेटर जुड़ चुके हैं। जो लगभग 22 राज्यों में यात्रियों को अपनी सुविधा देंगे।

मिलेगा यह फायदा
आईआरसीटीसी (IRCTC) के मुताबिक इस सेवा का ट्रायल करीब एक महिने पहले शुरू हो गया था। वहीं अब सोमवार को इसे पूरी तरह से लॉन्च कर दिया गया है। अगर आप भी आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट से बस का टिकट बुक करते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई एक्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। बता दें कि इस टिकट को आप रेल कनेक्ट ऐप (Rail Connect App) के जरिए भी बुक कर सकते हैं।

Indian Railways Indian Railway IRCTC railway news book IRCTC Indian Railways News indian railway news Ticket booking भारतीय रेल bus service passengers Indian Railway Catering and Tourism Corporation news bus ticket booking bus tickets india railway indian railway app IRCTC app irctc app with new updates irctc travel insurance railway latest news railway ministry news भारतीय रेल न्यूज भारतीय रेल लेटेस्ट न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें