Advertisment

Indian Railway: गार्ड नहीं अब ट्रेन मैनेजर कहिए, जानिए रेलवे बोर्ड ने क्यों लिया फैसला?

Indian Railway: गार्ड नहीं अब ट्रेन मैनेजर कहिए, जानिए रेलवे बोर्ड ने क्यों लिया फैसला? indian-railway-now-call-the-manager-not-the-train-guard-know-why-the-railway-board-took-the-decision-nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Indian Railway: गार्ड नहीं अब ट्रेन मैनेजर कहिए, जानिए रेलवे बोर्ड ने क्यों लिया फैसला?

Indian Railway: रेलवे बोर्ड ने रेल कर्मचारियों की काफी पुरानी मांग को पूरी कर दी है। अब ट्रेन में तैनात रहने वाले गार्ड (Train Guard) को ट्रेन मैनेजर (Train Manager) के नाम से जाना जाएगा। रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने इस बाबत सभी रेलवे जनरल मैनेजर्स को पत्र भी जारी कर दिया है। बतादें कि रेलवे कर्मचारी यूनियन की तरफ से काफी समय से इस बदलाव की मांग की जा रही थी।

Advertisment

तत्काल प्रभाव से किया गया लागू

बोर्ड द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद इस फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। बतादें कि साल 2004 से कर्मचारी गार्ड का पदनाम बदलने की मांग कर रहे थे। उनका मानना था कि गार्ड का काम सिर्फ सिग्नल के लिए झंडी और टार्च दिखाना नहीं है। बल्कि ट्रेनों में यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही पार्सल सामग्री का निष्पादन, यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन की संरक्षा भी गार्ड के ही जिम्मे है। ऐसे में पदनाम बदलना जरूरी है।

ब्रिटिश काल से था पदनाम

जानकारी के मुताबिक पदनाम में जरूर बदलाव किया गया है, लेकिन जिम्मेदारी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि ब्रिटिश काल से कई पद नाम प्रचलन में हैं। पहले ट्रेन ड्राइवर कहा जाता था जिसे हटाकर अब लोको पायलट और सह लोको पायलट का नाम दिया गया है। उसी प्रकार से गार्ड पदनाम ब्रिटिश काल से ही चलता आ रहा है। अब गार्ड पदनाम को बदलकर उसे ट्रेन मैनेजर कर दिया गया है।

कर्मचारियों का क्या कहना था?

कर्मचारियों का कहना था कि ब्रिटिश काल के पदनाम के कारण उन्हें ऐसा लगता था जैसे किसी अभी भी उन्हें गुलामी की जंजीरों में जकड़ रखा हो। इसके अलावा ट्रेन में ड्यूटी के दौरान ड्राइवर को लोको पायलट का नया नाम मिलने से गार्ड के बीच हीन भावना पनपने लगी थी। यही कारण है कि कर्मचारी संगठनों ने भी ड्राइवर की तरह गार्ड का पदनाम बदलने की मांग की थी।

Advertisment

इनका बदला पदनाम

1) असिस्टेंट गार्ड- असिस्टेंट पैसेंजर ट्रेन मैनेजर

2) गुड्स गार्ड- गुड्स ट्रेन मैनेजर

3) सीनियर गुड्स गार्ड- सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर

4) सीनियर पैसेंजर गार्ड- सीनियर पैसेंजर ट्रेन मैनेजर

5) मेल या एक्सप्रेस गार्ड- मेल या एक्सप्रेस ट्रेन मैनेजर

पदनाम बदलने से सैलरी स्ट्रक्चर में भी होगा बदलाव?

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश के अनुसार सैलरी में किसी तरह से कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्हें पहले की तरह ही सैलरी मिलती रहेगी। मालूम हो कि रेलवे में गार्ड की शरूआती सैलरी करीब 30 हजार रूपये है। इसके अलावा उन्हें कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं। जैसे- महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, मकान किराया भत्ता, रनिंग अलाउंस, चिकित्सा भत्ता आदि।

Indian Railways business news in hindi indian railway Indian Railway Catering and Tourism Corporation indian railway enquiry indian railway pnr status indian railway reservation Indian railway ticket booking indian railway time table indian railways booking indian railways inquiry seat availability indian railways pnr guard #irctc ticket booking irctc availability irctc booking irctc pnr irctc sign up irctc train enquiry IRCTC Train train enquiry train pnr status train running status IRCTC Reservation irctc train booking IRCTC app 3a in train erailinfo etraininfo hrms indian railways indian railways running status indian railways seat availability indianrail indiarailinfo irctc account irctc id irctc log in irctc next irctc next gen irctc next generation irctc next generation3 irctc official website irctc online irctc online booking irctc online ticket booking irctc pnr check irctc pnr status irctc rail connect irctc registration irctc seat availability irctc ticket irctc ticket cancellation irctc train running status irctc train status irctc train ticket irctc train ticket booking IRCTC Website national train enquiry system ntes train PNR NO. pnr status checking railway enquiry Rail MADAD railway pnr status train between stations train enquiry live train enquiry seat availability train running status live guard title changed title changed train manager
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें