Advertisment

Indian Railway: अब सफर के दौरान कंबल लेने के लिए देने होंगे 300 रुपए, घर ले जाने की मिलेगी छूट!

Indian Railway: अब सफर के दौरान कंबल लेने के लिए देने होंगे 300 रुपए, घर ले जाने की मिलेगी छूट!Indian Railway: Now 300 rupees will have to be paid for taking blankets during the journey, there will be a discount to take them home!

author-image
Bansal News
Indian Railway: अब सफर के दौरान कंबल लेने के लिए देने होंगे 300 रुपए, घर ले जाने की मिलेगी छूट!

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक और सेवा शुरू की है। जिसके बाद यात्रियों को सफर के दौरान पहले की तरह ही ट्रेनों में कंबल, तकिया समेत कई चीजें मिल सकेंगी। हालांकि इसके लिए रेलवे यात्रियों से शुल्क भी लेगा। बता दें कि इस सेवा को लेने के लिए यात्री को 300 रुपए की कीमत चुकानी होगी। जिसके बाद रेलवे की तरफ से यात्रियों को पूरी कीट दी जाएगी जिसे यात्री घर भी ले जा सकत हैं। इस कीट में जरूरत की सभी चीजें होंगी। वहीं कुछ चीजें खरीद भी सकते हैं जिसकी कीमत 40 रुपए से शुरू होगी।

Advertisment

पिछले वर्ष बंद की थी सेवा
बता दें कि पिछले वर्ष कोरोना के चलते ट्रोनों में कंबल, चादर की सुविधा को बंद कर दिया गया था। सफर के दौरान यात्रियों को अपने घर से ही कंबल ले जाना होता था। जिस कारण उन्हें कई बार परेशानी भी होती थी। जिसे देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को यह सुविधा देने का फैसला किया है। जिसके बाद ट्रेनों में यात्रियों को पूरी किट उपलब्धश करवाई जाएगी। इस कीट की कीमत 300 रुपए रखी गई है। वहीं अगर कोई यात्री केवल एक ही चीज लेना चाहता है तो वह अलग से ले सकता है। एक कंबल लेने के लिए 180 रुपए देने होंगे, वहीं चदर के लिए 40 और तकिए के लिए 70 रुपए देना होगा। वहीं यात्री सफर के बाद इन चीजों को अपने साथ घर ले जा सकते हैं। हालांकि अभी इन सेवाओं को केवल उत्तकर और पूर्व रेलवे में ही शुरू किया जा रहा है। लेकिन इसे जल्द ही अन्य रूट की ट्रेनों में भी शुरू कर दिया जाएगा।

घर ले जाने को मिलेगी किट
रेलवे द्वारा यात्रियों को सफर के दौरान 300 रुपए की किट दी जाएगी इस कीट में कंबल के साथ बेडशीट, तकिया, तकिया कवर, टूथब्रश, हेयर ऑयल, सैनेटाइजर और पेपर सोप मिलेगा। वहीं इस कीट को यात्री घर भी ले जा सकते हैं।

train Indian Railways indian railway Indian Railway IRCTC railway news book IRCTC Indian Railways News indian railways privatisation railway railways indian railway news indian railways mega projects Ticket booking indian railway latest news bus service passengers Indian Railway Catering and Tourism Corporation news BLANKET bus ticket booking bus tickets india railway indian railway app IRCTC app irctc app with new updates irctc travel insurance railway latest news railway ministry news ac coach blanket bedding by indian railways blanket in train ac coach blanket in train ac coach latest news Blanket News blanket wholesale blankets in train crochet baby blanket indian railway bans blankets indian railway latest update indian railway new indian railway new s indian railway news 2021 indian railway private news indian railway train news indian railways news live indian railways private trains indian railways will provide bed sheet is blanket available in train 2021 news on indian railways no blanket in railway railway bedroll railway blanket railway blanket start railway latest railway start give blanket Single Use
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें