रेलवे ने दी जानकारी, बताया कब से शुरू होगा सभी ट्रेनों का संचालन

रेलवे ने दी जानकारी, बताया कब से शुरू होगा सभी ट्रेनों का संचालन

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बाद से रेल सेवाएं बंद कर दी गई थी। लेकिन अब दौबारा रेल सेवाएं कब बहाल होंगी इसे लेकर अभी कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया गया है। कई दिनों से खबरें आ रही थीं की 1 अप्रैल से सभी ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन शनिवार को इंडियन रेलवे ने बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि ट्रेनों का परिचालन कब से होगा।

इंडियन रेलवे ने बयान जारी कर बताया है कि सभी यात्री ट्रेनों के परिचालन को दोबारा शुरू करने के लिए कोई निश्चित तारीख निर्धारित नहीं की गई है। रेलवे ने कहा है कि क्रमबद्ध तरीके से ट्रेन की संख्या बढ़ा रहे हैं। फिलहाल 65 फीसद से अधिक ट्रेनें पटरियों पर दौड़ रही हैं।

पिछले महीने 250 से अधिक ट्रेनें ओर जोड़ दी गई है। आने वाले दिनों में संख्या बढ़ाई जाएगी। वहीं रेल मंत्रालय के अनुसार यात्रियों को अच्छा यात्रा अनुभव देने के लिए अगरतला आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस को तेजस स्लीपर कोच से बदला जाएगा। तेजस में 15 फरवरी से स्लीपर कोच भी शुरू होने जा रहा है। रेलवे ने आगे कहा है कि तेजस स्लीपर कोच इंटीग्रल कोच फैक्ट्री और मॉडर्न कोच फैक्ट्री में बनाया जाएगा। इसे धीरे-धीरे प्रीमियम लंबी दूरी की ट्रेनों में लगाया जाएगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password