Advertisment

Indian Railway News: इन रूट्स पर 5 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा रेलवे, मां वैष्णो देवी के भक्तों भी राहत

Indian Railway News: इन रूट्स पर 5 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा रेलवे, मां वैष्णो देवी के भक्तों भी राहत

author-image
News Bansal
Indian Railway News: इन रूट्स पर 5 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा रेलवे, मां वैष्णो देवी के भक्तों भी राहत

Indian Railway News: कोरोना महामारी और लॉकडाउन के समय बंद हुई यात्री ट्रेनों में से कुछ ट्रेनें फिर से शुरू हो चुकी हैं। रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसके साथ ही हर दिन नई-नई ट्रेनें भी इसमें जोड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अब नॉर्थन रेलवे ने मंगलवार को भी पांच और स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

Advertisment

इन पांच ट्रेनों में लखनऊ-छपरा, लखनऊ-टंडीगढ़, दिल्ली-जोधपुर, छपरा-फर्रुखाबाद और अहमदाबाद-माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलगाड़ियां शामिल हैं। इन ट्रेनों का परिचालन एक मार्च से शुरू होगा, बता दें ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित हैं। ये सभी ट्रेनें कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर ही चलाई जा रही हैं और यात्रियों को भी इन गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा।

आइए जानते हैं इन ट्रेनों का टाइम-टेबल

01. 05054/05053 लखनऊ-छपरा-लखनऊ सप्ताह में 04 दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन

05054 लखनऊ-छपरा स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 4 दिन चलेगी। यह ट्रेन 1 मार्च 2021 से अगली सूचना तक हर सोमवाल, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को लखनऊ से रात 09.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.20 बजे छपरा पहुंचेगी।

इसके अलावा वापसी में 05053 छपरा-लखनऊ सप्ताह में 04 दिन विशेष ट्रेन 04 मार्च से अगली सूचना तक हर सोमवार, शुक्रवार, गुरुवार और रविवार को छपरा से शाम 07.35 मिनट पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08.45 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी।

Advertisment

02. 05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा सप्ताह में 03 दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन

05083 छपरा-फर्रूखाबाद सप्ताह में 03 दिन विशेष रेलगाड़ी दिनांक 02.03.2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शनिवार को छपरा से शाम को 06.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 12.20 बजे फर्रूखाबाद पहुंचेगी।

वापसी दिशा 05084 फर्रूखाबाद-छपरा सप्ताह में 03 दिन स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.03.2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक बुधवार, गुरुवार और रविवार को फर्रूखाबाद से दोपहर 02.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 08.35 बजे छपरा पहुंचेगी।

Advertisment

03. 09457/09458 जोधुपर-दिल्ली-जोधपुर दैनिक सुपर फास्ट चलेगी स्पेशल ट्रेन

09457 जोधुपर-दिल्ली दैनिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 01.03.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन जोधपुर से रात्रि 08.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

वापसी दिशा में 09458 दिल्ली-जोधपुर दैनिक सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.03.2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन दिल्ली से रात्रि 09.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.50 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

Advertisment

04. 05011/05012 लखनऊ-चंडीगढ-लखनऊ दैनिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

05011 लखनऊ-चंडीगढ दैनिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 01.03.2021 से अगली सूचना तक लखनऊ से रात्रि 11.55 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 03.00 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।

वापसी दिशा में 05012 चंडीगढ-लखनऊ दैनिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.03.2021 से अगली सूचना तक चंडीगढ़ से सांय 05.15 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 09.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

05. 09415/09416 अहमदाबाद-श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

09415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.02.2021 से अगली सूचना तक अहमदाबाद से प्रत्‍येक रविवार को रात्रि 08.20 बजे प्रस्‍थान करके तीसरे सवेरे 06.35 बजे श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा पहुंचेगी।

वापसी दिशा में 09416 श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 09.03.2021 से अगली सूचना तक श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा से प्रत्‍येक मंगलवार को सुबह 10.40 बजे प्रस्‍थान करके दूसरे दिन रात्रि 10.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

indian railway Northern Railway IRCTC indian railway news Special trains Fully reserved Katra Special Train mata vaishno devi katra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें