IRCTC New Payment Rule: रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। अब यात्री चलती ट्रेन में भी टिकिट करा सकते है यात्री क्यूआर कोड और यूपीआई पेमेंट के जरिए चलती ट्रेन में अपना टिकिट बनवा सकते है।आइए जानते हैं कि कैसे आप इस नई सर्विस का लाभ उठा सकते है।
टिकिट खरीदने में होगी आसानी
अब यात्रियों के लिए टिकिट लेने में और आसानी होगी भारतीय रेलवे (INDIAN RAILWAY )ने यात्रियों के लिए इस सेवा की शुरुआत कर दी है। जिसमे क्यूआर कोड और यूपीआई पेमेंट (QR code and UPI payment) से टिकिट खरीदा जा सकता है। अभी ये सेवा सिर्फ उन्ही स्टेशनों पर मिलेगी जिन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) की सुविधा पहले से मौजूद है। उन स्टेशनों पर क्यूआर कोड और यूपीआई पेमेंट (QR code and UPI payment) के जरिये टिकिट किया जा सकता है।
ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVMs) एटीएम की तरह होती हैं इसका इस्तेमाल पहले लोकल या प्लेटफॉर्म टिकट के लिए किया जाता था लेकिन अब सेवा को अपग्रेड करके लंबी यात्रा के यात्रियों के लिया भी किया जा सकता है। दक्षिण रेलवे (Southern Railway) इस सेवा में सुधार कर रहा है।
रेलवे ने दी जानकारी
भारतीय रेलवे ने अपनी आधिकारिक बेवसाइट www.irctchhelp.in इसकी जानकारी साझा की है। जानकारी के मुताबिक एटीवीएम की मदद से प्लेटफॉर्म टिकट (platform ticket) के साथ-साथ यात्रा के लिए टिकट भी उपलब्ध की जाने की सुविधा भारतीय रेलवे दे रही है। यूपीआई पेमेंट (QR code and UPI payment) से टिकिट करने के लिए मशीन पर क्यूआर कोड फ्लैश होता है उस क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और भुगतान यूपीआई के माध्यम से करना होगा।