Advertisment

Indian Railway news : अब इस रूट पर जाने वालों को नहीं होगी परेशानी, प्रतिदिन चलेगी ये एक्सप्रेस ट्रेन

रेल यात्रियों के लिए Indian Railway news अच्छी खबर है।

author-image
Preeti Dwivedi
Indian Railway news : अब इस रूट पर जाने वालों को नहीं होगी परेशानी, प्रतिदिन चलेगी ये एक्सप्रेस ट्रेन

नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए Indian Railway news अच्छी खबर है। त्योहारी सीजन को देखते हुए हर तरफ रेल रोजाना कुछ न कुछ अच्छी खबर दे रहा है। इसी क्रम में अब भोपाल से बिलासपुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को 17 सितंबर से प्रतिदिन चलाया जाएगा। इसका समय भी सुबह 8 बबजे की जगह अब 10:15 बजे का कर दिया गया है।

Advertisment

इस दिन से होगी शुरूआत
भोपाल से होकर सागर से बिलासपुर तक जाने वाली बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस bilaspur bhopal bilaspur express स्पेशल ट्रेन 17 सितंबर से प्रतिदिन चलने लगेगी। रेलवे द्वारा Indian Railway news जब तक अगला आदेश नहीं जारी किया जाता है। तब तक इसे प्रतिदिन संचालित किया जाएगा। बिलासपुर से ये 17 सितंबर और भोपाल से 19 सितंबर से इसे प्रतिदिन चलाया जाना शुरू किया जाएगा। अप—डाउनर को इससे सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है। अभी तक यह भोपाल से सुबह 8 बजे से चलती थी। जो अब बदलकर सुबह 10.15 भोपाल से चलेगी।

यह रही ट्रेन की जानकारी

1. गाड़ी संख्या : 08236

ट्रेन का नाम : बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल

प्रारंभिक दिन : 17 सितंबर से हर दिन

प्रारंभिक स्टेशन : बिलासपुर स्टेशन से रात 10.30 बजे

2.गाड़ी संख्या : 08235

ट्रेन का नाम : भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल

प्रारंभिक दिन : 19 सतंबर से हर दिन

प्रारंभिक स्टेशन : भोपाल स्टेशन से सुबह 10.15

कोच कंपोजीशन : स्लीपर के 3, सामान्य के 5 और 2 एसएलआर सहित कुल 10 डिब्बे रहेंगे।

इन जगहों पर होगी हॉल्ट
दोनों ओर से ये ट्रेन उलसापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, अमलाई, बुढ़ार, शहडोल, बिरसिंहपुर, उमरिया, कटनी मुड़वारा, रीठी, बखलेटा, सलैया, सगोनी, घटेरा, बांदकपुर, दमोह, असलाना, पथरिया, गणेशगंज, गिरवर, मकरोनिया, सागर, नरयावली, इसरवारा, जेरुआखेड़ा, खुरई, बीना, मंडीबामोरा, कल्हार, गंजबासौदा, गुलाबगंज, विदिशा, सांची एवं सलामतपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

Advertisment
Bansal News bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi bansal mp news today adhya indian railway indian railway news Bhopal to Bilaspur express special train will run every day from 17th September onwards; Now instead of 8 am from Rajdhani bilaspur bhopal bilaspur express it will go from 10.15 am. raily news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें