Advertisment

Indian Railway News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे इन रूट्स पर चलाने जा रहा कई अनारक्षित ट्रेनें

author-image
News Bansal
Indian Railway News: यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे इन रूट्स पर चलाने जा रहा कई अनारक्षित ट्रेनें

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर रेलवे कोरोना संक्रमण के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए 15, 16 और 17 अप्रैल से कई अनारक्षित ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है।

Advertisment

इस बारे में उत्तर रेलवे ने काफी पहले ट्वीट कर 15, 16 और 17 अप्रैल से चलने वालीं अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की सूची जारी कर चुका है। लेकिन आपको बता दें कि ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों के मास्क और तापमान की जांच की जाएगी। किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर तुरंत टेस्ट करवाया जाएगा।

देना होगा एक्सप्रेस का किराया

उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से अनारक्षित ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का नाम दिया गया है। इस स्थिति में इन स्पेशल ट्रेनों का किराया मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह होगा।

15 अप्रैल से शुरू होंगी ये ट्रेनें

- Train Number- 04335 मुरादाबाद से गाजियाबाद

- Train Number -04336 गाजियाबाद से मुरादाबाद

- Train Number- 04334 नजीबाबाद से गजरौला

- Train Number 04333 गजरौला से नजीबाबाद

16 अप्रैल से शुरू होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

- Train Number- 04327 सीतापुर सीटी से कानपुर

- Train Number 04330 शाहजहां पुर से सीतापुर सीटी

17 अप्रैल से शुरू होने वाली ट्रेनों की लिस्ट

- Train Number 04328 कानपुर से सीतापुर सीटी

- Train Number 04329 सीतापुर सीटी से- शाहजहां पुर

Advertisment
चैनल से जुड़ें