Advertisment

Chanderi Railway Line: एमपी के चंदेरी को रेलवे का तोहफा, रेल लाइन के सर्वे को मिली स्वीकृति

Chanderi Railway Line: शोकनगरवासियों को भारतीय रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। ललितपुर से चंदेरी होते हुए पिपरई ब्रॉड गेज रेल लाइन के सर्वे को रेल मंत्रालय से स्वीकृति मिल गई है।

author-image
Bansal news
Chanderi Railway Line: एमपी के चंदेरी को रेलवे का तोहफा, रेल लाइन के सर्वे को मिली स्वीकृति

Lalitpur Piprai Chanderi Railway Line: अशोकनगरवासियों को भारतीय रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। ललितपुर से चंदेरी होते हुए पिपरई ब्रॉड गेज रेल लाइन के सर्वे को रेल मंत्रालय से स्वीकृति मिल गई है। इस सर्वे कार्य के लिए चंदेरी के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा था।

Advertisment

अशोकनगर जिले की पर्यटक नगरी चंदेरी में कई सालों से रेल लाइन की मांग उठाई जा रही है। इस परियोजना का उद्देश्य चंदेरी को ट्रेन रूट से जोड़ना है। इस रेल लाइन की घोषणा 12 साल पहले केंद्र सरकार ने की थी, जिसके बाद रेलवे स्टेशन बनाने की चर्चा तेज हुई। हालांकि रेल लाइन के निर्माण की स्वीकृति नहीं मिली।

यह भी पढ़ें:जल्द ही इन जगहों के लिए शुरू होंगी 48 नई ट्रेन, आपका सफर होगा और आसान, देखें पूरी लिस्ट

publive-image

प्रोजेक्ट की लागत 2 करोड़ रुपये

बता दें सामाजिक कार्यकर्ता योगेश मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा था। उन्होंने पत्र में क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और रेल लाइन के होने से होने वाले आर्थिक फायदे के बारे में अवगत कराया था।

Advertisment

साथ ही क्षेत्र को मिलने वाली सुविधा की जानकारी दी। रेल मंत्रालय ने रेल अधिकारियों को पत्र लिखकर 80 किमी ब्रॉड गेज रेल लाइन के सर्वे को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके लिए दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: MP में पहली बार इंटर अस्पताल किडनी स्वैप ट्रांसप्लांट, दो महिलाओं ने एक-दूसरे के पतियों को दिया जीवनदान

चौथी लाइन को मिली मंजूरी

रेलवेने राज्य में चौथी लाइन को मंजूरी दे दी है। भुसावल से खंडवा तक तीसरी और चौथी लाइन को मंजूरी दी गई है। परियोजना की लागत 7928 करोड़ रुपये है। इस परियोजना से खंडवा और चित्रकूट में परिवहन-संपर्क बढ़ेगा।

Advertisment

वहीं, जलगांव से मनमाड चौथी लाइन 160 किमी और भुसावल से खंडवा लाइन 131 किमी होगी। प्रयागराज से इरादतगंज से मानिकपुर में 84 किमी लाइन का निर्माण होगा।

MP news indian railway news chanderi railway line Lalitpur Piprai Chanderi Railway Line
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें