Advertisment

खुशखबरी! इस महीने से पटरी पर दौड़ेंगी 32 नई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

इस महीने से पटरी पर दौड़ेंगी 32 नई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

author-image
News Bansal
खुशखबरी! इस महीने से पटरी पर दौड़ेंगी 32 नई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: कोरोना काल के बाद से कई महीनों तक ट्रेन सेवाएं बंद थी, लेकिन अब ढलते कोरोना के साथ ही रेल सेवाएं भी फिर पटरी पर आने लगी है। रेलवे पहले से ही कई ट्रेनों का परिचालन शुरू कर चुका है। इसके साथ ही रेलवे इस महीने कुछ पुरानी ट्रेनों के साथ 32 नई ट्रेन शुरू करने का फैसला लिया गया है।

Advertisment

दरअसल, अगले महीने होली का त्योहार है। इसी मौके पर दूसरे प्रदेशों में रहने वाले यात्री अपने-अपने घर जाते हैं। जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने इसी महीने कुछ पुरानी ट्रेन के साथ 32 नई ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। तो आइए जानते हैं ट्रेनों की लिस्ट...

ये है नई ट्रेनों की लिस्ट

03402- दानापुर-भागलपुर स्पेशल 2 फरवरी से रोजाना शाम 4.05 बजे दानापुर से खुलेगी
03419- भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल 2 फरवरी से रोजाना दोपहर 2.05 बजे भागलपुर से खुलेगी
03420- मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल 2 फरवरी से से प्रतिदिन रात 11.07 बजे खुलेगी
02315- कोलकाता-उदयपुर सिटी स्पेशल 4 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 1.10 बजे रवाना होगी
02316- उदयपुर सिटी-कोलकाता स्पेशल 8 फरवरी से प्रत्येक सोमवार को रात 12.45 बजे छूटेगी
03165- कोलकाता-सीतामढ़ी स्पेशल 6 फरवरी से प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से 22.45 बजे रवाना होगी
03166- सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल 7 फरवरी से प्रत्येक रविवार को रात 10.55 बजे सीतामढ़ी से रवाना होगी
02361- आसनसोल-सीएसटी मुंबई स्पेशल 7 फरवरी से प्रत्येक रविवार को आसनसोल से रात 7.45 बजे रवाना होगी
02362- सीएसटी मुंबई-आसनसोल स्पेशल 10 फरवरी से प्रत्येक बुधवार को सुबह 11.05 बजे रवाना होगी
03023- हावड़ा-गया स्पेशल (वाया साहिबगंज) 2 फरवरी से रोजाना शाम 19.50 बजे खुलेगी
03024- गया-हावड़ा स्पेशल (वाया साहिबगंज) 3 फरवरी से रोजाना दोपहर 12.20 बजे छूटेगी
03002- सिउड़ी-हावड़ा स्पेशल 2 फरवरी से रोजाना दोपहर 13.40 बजे खुलेगी
03502- आसनसोल-हल्दिया स्पेशल (रविवार को छोड़कर) चलेगी
03501- हल्दिया-आसनसोल स्पेशल 2 फरवरी से (रविवार को छोड़कर) दोपहर 1 बजे रवाना होगी
03506- आसनसोल-दीघा स्पेशल 7 फरवरी से प्रत्येक रविवार को सुबह 5.40 बजे रवाना होगी
03505- दीघा-आसनसोल स्पेशल 7 फरवरी से प्रत्येक रविवार को दोपहर 2.30 बजे खुलेगी
03512- आसनसोल-टाटानगर स्पेशल 2 फरवरी से प्रत्येक रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को सुबह 9 बजे खुलेगी
03511- टाटानगर-आसनसोल स्पेशल 2 फरवरी से प्रत्येक रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी
02335- भागलपुर-लोकमान्य तिलक (टी) स्पेशल 2 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को सुबह नौ बजे खुलेगी
02336, लोकमान्य तिलक (टी)- भागलपुर लोकमान्य तिलक (टी) स्पेशल 4 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार, रविवार व मंगलवार को सुबह 8.05 बजे खुलेगी
03507- आसनसोल-गोरखपुर स्पेशल 5 फरवरी से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 4.15 बजे खुलेगी
03508- गोरखपुर-आसनसोल स्पेशल 6 फरवरी से प्रत्येक शनिवार को रात 8.55 बजे रवाना होगी
03509- आसनसोल-गोंडा स्पेशल 2 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार को शाम 4.15 बजे रवाना होगी
03510- गोंडा-आसनसोल स्पेशल 3 फरवरी से प्रत्येक बुधवार को शाम 3 बजे गोंडा से रवाना होगी
03418- मालदा टाउन-दीघा स्पेशल 4 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 7.50 बजे छूटेगी
03417- दीघा-मालदा टाउन स्पेशल 4 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार को रात 11.50 बजे रवाना होगी
03415- मालदा टाउन-पटना स्पेशल 3 फरवरी से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को रात 8.30 बजे खुलेगी
03416- पटना-मालदा टाउन स्पेशल 4 फरवरी से प्रत्येक गुरुवार, शनिवार व सोमवार को रात 9.55 बजे खुलेगी
03425- मालदा टाउन-सूरत स्पेशल 6 फरवरी से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी

Bansal News Bansal News MP CG bansal news today indian railway indian railway news 32 new trains will start this month indian railway to start 32 new trains new trains will start trains will start
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें