Advertisment

Indian Railways : रेलवे लाया नया नियम, जानना जरूरी नहीं तो होगा नुकसान

Indian Railways : रेलवे लाया नया नियम, जानना जरूरी नहीं तो होगा नुकसान indian railway new update for night journey vkj

author-image
deepak
Indian Railways : रेलवे लाया नया नियम, जानना जरूरी नहीं तो होगा नुकसान

Indian Railways : भारतीय रेलवे अपने नियमों में बदलाव समय—समय पर करता आया है। रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे के नियमों केा जानना जरूरी होता है, क्योंकि रेल यात्रा के दौरान आपका नुकसान हो सकता है। हाल ही में रेलेवे ने एक बार फिर ट्रेन में सफर करने के न‍ियमों में बदलाव क‍िया है।

Advertisment

रात में सफर करने वालों पर हो लागू नियम

भारतीय रेलवे द्वारा बनाया गया नया नियम रात मेंं सफर करने वाले यात्रियों पर लागू होगा। अक्सर रेलवे को शिकायत मिलती आई है कि रात में सफर के दौरान सह यात्रियों के चलते उनकी नींद खराब होती है। रेलवे ने यात्रियों की इसी शिकायत को लेकर एक नया नियम जारी किया है। जिसके चलते अब रात में सफर करने वाले यात्रियों को रात में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

तत्काल प्रभाव से लागू किया नियम

रेलवे ने लागू किए नियम को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। नए न‍ियमों के अनुसार अगर आप रात में सफर कर रहे है और आपके आसपास कोई सहयात्री आवाज कर रहा है, गाने सुन रहा है, मोबाइल पर तेज आवाज में बात कर रहा है जिससे आप को नींद में दिक्कत आ रही है तो ऐसी शिकायते मिलने पर रेलवे अब ऐसे लोगों को खिलाफ कार्रवाई करेगा। रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की ​सुविधा के ध्यान में रखते हुए लिया है।

मौके पर होगा समाधान

रेलवे के इस नियम के तहत अगर कोई यात्री शिकायत करता है तो रेलवे का स्टॉफ मौके पर ही समस्या का समाधान करेंगा। श‍िकायत का समाधान नहीं होने पर ट्रेन स्‍टाफ जबावदार होगा। इस नियम को लागू करने के लिए रेलवे म‍िन‍िस्‍ट्री ने सभी जोन के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है।

Advertisment

रात 10 बजे के बाद लागू होगा न‍ियम

रेलवे के इस नियम के अनुसार यह नियम रात 10 बजे के बाद लागू होगा। रात 10 बजे के कोई भी यात्री मोबाइल पर तेज आवाज में बात नहीं कर पाएगा। कोई भी यात्री रात में तेज म्‍यूजिक नहीं सुन पाएगा। रात में सफर के दौरान यात्रियों को लाइट बंद करनी होगी। समूह में यात्रा करने वाले यात्री रात में बाते नहीं कर पाएंगे। रात के समय ट्रेन में तैनात करने वाला रेलवे स्‍टॉफ शांतिपूर्ण ढंग से काम करेंगे।

Indian Railways indian railway railway news railway train ticket Train Ticket booking disturbance for co passenger railway latest rule train night rules How safe journey in train indian rail new rule irctc new rules irctc new updates irctc railway irctc railway new update irctc railway rule irctc train ticket book irctc train ticket booking new night train rule railway big update railway common problems railway complaint number railway irctc new rule railway new railway new rule railway new rule update railway new rules railway new update railway news in hindi Railway news update railway police railway problems Security tips for train journey train new rules train ticket booking news train ticket new train ticket new update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें