नई दिल्ली। अगर आप भी आने वाले त्योहारी सीजन में ट्रेन से यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल रेल मंत्रालय ने यात्रियों को सलाह देते हुए यात्रा के दौरान सीमित सामान ले जाने की बात की है। जानकारी के मुताबिक रेल मंत्रालय ने यात्रियों को यह सलह इसलिए दी है कि कोरोना काल में सुखद और आरामदायक यात्रा और कोरोना नियमों का ठीक से पालन हो सकें इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने सफर के दौरान सीमित सामान लेकर चलने को कहा है। वहीं ज्यादा सामान होने पर उसे पार्सल के जरिए भेजने की बात कही है।
रेल मंत्रालय ने दी सलह
त्योहारी सीजन के दौरान सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने सलह देते हुए एक ट्वीट जारी या है। जिसमें रेलवे ने कहा कि जिम्मेदार रेल यात्री बनें! सुखद एवं आरामदायक यात्रा हेतु सीमित सामान लेकर ही यात्रा करें ताकि ट्रेन के अन्य सहयात्रियों को परेशानी न हो, अत्याधिक सामान होने पर उसे लगेज यान में बुक कराकर भेजें l
जिम्मेदार रेल यात्री बनें!
सुखद एवं आरामदायक यात्रा हेतु सीमित सामान लेकर ही यात्रा करें ताकि ट्रेन के अन्य सहयात्रियों को परेशानी न हो, अत्याधिक सामान होने पर उसे लगेज यान में बुक कराकर भेजें l pic.twitter.com/SMcW0vVvKs
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 24, 2021
पार्सल बुक कर भेज सकते हैं सामान
अगर आप भी अपना सामान ट्रेन से भेजना चाहते हैं तो आप पार्सल बुक कर भेज सकते हैं बता दें कि पार्सल की सेवा केवल उन्हीं स्टेशन पर उपलब्ध है जहां पार्सल यातायात सुविधा हो। जैसे पश्चिम रेलवे के लगभग सभी स्टेशन इसमें शामिल है। वहीं पार्सल बुक करवाने का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक है।
ऐसे बुक होगा पार्सल
पार्सल बुक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने सामान को ठीक तरह से पैक करना होगा। इसके बाद पैक किए गए पार्सल पर आपको अपना नाम,पता और स्टेशन का नाम लिखना है। इसके बाद इस पार्सल को कार्यालय में जमा करवाएं बता दें कि पार्सल जमा करवाने से पहले आपको एक फॉर्म भरना होगा। वहीं फॉर्म भरने के बाद शुल्क का भुगतान करें और रसीद को पार्सल कार्यालय में बिल के रूप में दिखाएं। वहीं अंत में जिस स्टेशन पर आपको उतरना है वहां से अपना पार्सल प्राप्त करें।