हाइलाइट्स
- हसरत कुरैशी को बने भारतीय रेलवे हॉकी टीम के कोच
- 6 साल से एनसीआर टीम के कोच हैं कुरैशी
- औबेदुल्ला गोल्ड कप में उतरेगी इंडियन रेलवे टीम
Indian Railway Hockey: पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हसरत कुरैशी को भारतीय रेलवे पुरुष हॉकी टीम की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। अपने टीम के स्टार फारवर्ड रहे कुरैशी को टीम का कोच बनाया गया है। वे वर्तमान में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के ग्वालियर स्टेशन पर चीफ टिकट इंस्पेक्टर (CTI) हैं।
NCR हॉकी टीम के कोच रहे

हसरत कुरैशी नॉर्थ सेंट्रल रेलवे पुरुष हॉकी टीम के पिछले छह से कोच हैं। पिछले महीने यानी फरवरी में रांची और सिकंदराबाद में हुए रेलवे के फेस 1-2 लीग टूर्नामेंट और आरसीएफ कपूरथला में नाकआउट टूर्नामेंट में सिलेक्शन टीम के मेम्बर रहे। अब भारतीय रेलवे टीम का चयन करेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में इंडियन टीम से खेले
देश के शानदार फारवर्ड खिलाड़ियों में गिने जाने वाले हसरत कुरैशी ने 1997 में चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट (बर्लिन- जर्मनी) में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस टूर्नामेंट में दुनिया के टॉप-6 टीमों को एंट्री मिलती थी।
इनकी कप्तानी में इंडिया ने किया था जूनियर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई
हसरत कुरैशी साल 1996 में भारतीय जूनियर हॉकी टीम के कप्तान रहे। इनकी कप्तानी में भारत ने 16 साल बाद जूनियर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था। अपने समय के स्टार खिलाड़ी रहे कुरैशी ने SAFC-1995 गेम्स में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने के अहम भूमिका निभाई थी। इसके फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5-2 से शिकस्त दी थी। इसके अलावा अजलॉन शाह हॉकी टूर्नामेंट 1996 मलेशिया में खिताबी जीतने वाली भारतीय टीम के भी सदस्य रहे हैं।
50 चुनिंदा खिलाड़ियों में से चुनी जाएगी रेलवे की टीम
ऑल इंडिया इंटर रेलवे हॉकी टूर्नामेंट के बाद देशभर के 50 खिलाड़ियों का चयन किया है, इनमें से करीब 35 खिलाड़ियों का कोर ग्रुप बनाया जाएगा। इस कोर ग्रुप के खिलाड़ियों का सिलेक्शन सिकंदराबाद (आंध्रप्रदेश) में कैंप के दौरान होगा। कैंप 10 मार्च से 15 अप्रैल तक सिकंदराबाद में लगेगा। चयनित टीम भोपाल में होने वाले 95वें ऑल इंडिया औबेदुल्ला खां गोल्ड कप समेत कई नेशनल और इंटरनेशनल हाॅकी टूर्नामेंट में में हिस्सा लेगी।
ये अचीवमेंट भी कुरैशी के नाम
- सुल्ताल अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट 1995 क्वालालंपुर (मलेशिया) में गोल्ड मेडल इंडिया टीम के सदस्य
- सेफ गेम्स 1995 चैन्नई (इंडिया) में गोल्ड मेडल हॉकी टीम के सदस्य
- जूनियर एशिया कप में भारतीय हॉकी टीम (1996) की कप्तानी और सिल्वर मेडल जीता।
- मप्र को सर्वोच्च खेल पुरस्कार- विक्रम अवार्ड 1995-96 मिला।
ये भी पढ़ें: Steve Smith Retirement: स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा, चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद की घोषणा
ग्वालियर के अर्जुन और झांसी के स्वर्ण का भी कैंप के लिए इन चयन, NCR से 4 खिलाड़ी

भारतीय रेलवे पुरुष टीम के लिए सिलेक्ट किए गए 50 खिलाड़ियों में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (NCR) ग्वालियर से अर्जुन शर्मा और अमित यादव तथा झांसी से स्वर्ण सुबोध खंडकर और रवि का भी चयन हुआ है। स्वर्ण के पिता सुबोध खंंडकर इंटरनेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं।
कैंप के लिए चयनित 50 खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है- साहिल नायक, प्रशांत चव्हान, अमृतपाल सिंह, विकास गौर, धीनाकरण वी, मुजाहिद खान, जसजीत कलार, परमप्रीत सिंह, विशाल यादव, प्रताप लाकरा, सुमन बेक, माईरंथम डी मितई, अमनदीप लाकरा, सुनील जो-जो, पंकज रावत, सुंदरम राजावत, रवि, दीपक, सैयद नियाज रहीम, शेशे गाउडा, मुकुल शर्मा, अतुल दीप, अंकित सैनी, रोहन पाटिल, मनीष साहनी, गौतक राहिदास, हरताज उजला, यशदीप सिवाच, अमित कुमार यादव, सुनील लाकरा, वासिम खान, पंकज सिंह, तरूण यादव, गुरसाहिबजीत सिंह, कवलनयन सिंह, शिवम कुशवाह, लवप्रीत सिंह, अली अहमद, पवन मदिवाला, शामंथ सीएस, प्रिंस, मोहित, दर्शन गावकर, शनमुगम पी, प्रदीप सिंह, सिमरनजोत सिंह, अर्जुन शर्मा, स्वर्ण सुबोध खंडकर, श्रेयश धुपे।
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल: आमने-सामने होंगे भारत-न्यूजीलैंड, कीवियों ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराया
Champions Trophy Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड के लिए शतक लगाने वाले रचिन रविंद्र मैन ऑफ द मैच रहे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…