/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopalkumbhtrain.webp)
Kumbh Mela Special Train: प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने 11 से अधिक ट्रेनें को चलाने का फैसला किया है। यह स्पेशल ट्रेन एमपी के 35 से अधिक स्टेशन से होकर गुजरेगी।
सात ट्रेनें भोपाल मंडल के रेलवे स्टेशनों से जाएगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सात ट्रेनों का शेड्यूल तय हो गया है। इन ट्रेनों के लिए IRCTC के ऐप और वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं।
ये ट्रेनें चलेंगी
03255/56 आनंद विहार पुणे स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से चलेगी। वापसी में ट्रेन 13 जनवरी से चलेगी। ट्रेन इटारसी-जबलपुर-कटनी से होकर गुजरेगी।
01217/01218 नागपुर से दानापुर कुंभ स्पेशल ट्रेन 15 जनवरी से चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन जबलपुर और कटनी में हॉल्ट लेगी।
महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनें
बेंगलुरू-प्रयागराज
06577 बेंगलुरू-प्रयागराज कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर को बेंगलुरू से रात 11 बजे रवाना होगी। अगले दिन दोपहर 3.20 बजे इटारसी स्टेशन से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी।
मुंबई सेंट्रल-प्रयागराज
09013 मुंबई सेंट्रल-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर को मुंबई सेंट्रल से प्रातः 11 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन रात को 1.40 बजे संत हिरदाराम नगर, 4.30 बजे बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए दोपहर 4.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/trainlist-1024x614-1-300x180.webp)
इंदौर-प्रयागराज
09333 इंदौर-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन 26 दिसंबर को इंदौर से रात 10 बजे रवाना होगी। अगले दिन देर रात 2.40 बजे संत हिरदाराम नगर, सुबह 6 बजे बीना से होते हुए शाम 5 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
रानी कमलापति-बनारस
01661 विशेष ट्रेन 16 जनवरी से 20 फरवरी तक हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 11 बजे रानी कमलापति से निकलेगी। दूसरे दिन सुबह 10.15 बजे बनारस पहुंचेगी। 01662 स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी से 21 फरवरी तक मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 2.45 बजे बनारस से चलेगी। अगले दिन सुबह 11.30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
सोगरिया-बनारस
09801 साप्ताहिक ट्रेन 17 जनवरी से 21 फरवरी तक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 8.15 बजे सोगरिया से प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 10.15 बजे बनारस पहुंचेगी।
09802 स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी से 19 फरवरी तक बुधवार और शनिवार को दोपहर 2.45 बजे बनारस से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3.45 बजे सोगरिया पहुंचेगी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/kumbhtrainmp-1024x685-1-300x201.webp)
यह भी पढ़ें-
रेलवे ने दी खुशखबरी, भोपाल मंडल से गुजरेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल व हॉल्ट
रेलवे द्वारा यात्रियों को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक सफर उपलब्ध कराने के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन संचालित की जा रही हैं। इस बीच 01033/01304 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी।
यह ट्रेन भोपाल मंडल के खिरखिया, हरदा, बनापुरा और इटारसी स्टेशनों से होकर जाएगी। 01033 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 9,17,22,25 जनवरी और 5,22 और 26 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से सुबह 11.30 बजे रवाना होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें