Advertisment

Indian Railway Job: सरकारी नौकरी की कैसी चाह ! अंगूठे पर चिपकाई दूसरे की खाल, खुल गई पोल मच गया बवाल, पढ़ें इस खबर में

रेलवे भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही थी उसी दौरान एक मुन्नाभाई का भांडा फूट गया जिसमें उसके अंगूठे की खाल अचानक निकल गई।

author-image
Bansal News
Indian Railway Job: सरकारी नौकरी की कैसी चाह ! अंगूठे पर चिपकाई दूसरे की खाल, खुल गई पोल मच गया बवाल, पढ़ें इस खबर में

Indian Railway Job: रेलवे में नौकरी पाने की चाह तो हर किसी को होती है जिसके लिए कोई मेहनत करता है तो कोई बड़े-बड़े कारनामें और खुराफाती तरकीबें। ऐसा ही एक मामला गुजरात के वडोदरा से सामने आया है जहां पर रेलवे भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही थी उसी दौरान एक मुन्नाभाई का भांडा फूट गया जिसमें उसके अंगूठे की खाल अचानक निकल गई।

Advertisment

आइए जानते है आगे की खबर

आपको बताते चलें कि, मुन्नाभाई ने रेलवे की नौकरी पाने के लिए अपना खुराफाती दिमाग लगाया और अपने अंगूठे की खाल को गर्म तवे पर रखकर हटाया और इसे अपने दोस्त के अगूंठे पर चिपका दिया ताकि वह बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजर जाए और परीक्षा को पास कर जाए लेकिन वो ऐसा कर नहीं सका दरअसल बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान परीक्षा पर्यवेक्षक ने उसके हाथ पर सैनेटाइज़र छिड़का जिससे खाल निकल गई है। इसे लेकर वतोरिया ने बताया कि नकल को रोकने के लिए सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया गया था जिसके तहत एक उपकरण के जरिए उनके अंगूठे के निशान को आधार डेटा से मिलाया गया था। उन्होंने बताया कि कुमार नाम के अभ्यर्थी का सत्यापन बार-बार की कोशिश के बाद भी नहीं हुआ तो पर्यवेक्षक को शक हुआ जिसमें खुलासा हो सका।

पुलिस ने लिया हिरासत में 

आपको बताते चलें कि, बताया जा रहा है कि, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस.एम. वरोतारिया ने बताया कि वडोदरा पुलिस ने असल अभ्यर्थी मनीष कुमार और डमी कैंडिडेट राज्यगुरु गुप्ता को धोखाधड़ी और जालसाज़ी के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। गुप्ता बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त को किया जा रहा था जिसमें 600 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें