IRCTC Nepal Tour Package: नेपाल अपनी खूबसूरती के लिए भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में फेमस है।
अगर आप नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC इसके लिए स्पेशल प्लान लेकर आया है।
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1779136906653262045?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1779136906653262045%7Ctwgr%5E79a26e27c817d2bd85c2665cc2bab93c5b81eda7%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fbusiness%2Firctc-tour-package-of-nepal-visit-kathmandu-and-pokhara-check-schedule-cost-details-8236279.html
घूमने (Travel) के लिए भारत के पड़ोसी देश भी काफी ज्यादा सुंदर और बढ़िया है।
अगर आप इसी महीने भारत से बाहर किसी दूसरे देश में घूमने (Travel Plan) का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है।
दरअसल IRCTC ने भारत के पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) को लेकर एक एयर टूर पैकेज (IRCTC Air Tour Package) निकाला है।
IRCTC के इस एयर टूर पैकेज का नाम BEST OF NEPAL EX DELHI (NDO04) है।
पैकेज में कहां कहां मिलेगा घूमने का मौका
इस पैकेज में आपको पशुपतिनाथ मंदिर, मनोकामना मंदिर जैसी कई धार्मिक जगहों के दर्शन का मौका मिलेगा। इसके अलावा पैकेज (Package) में आपको पोखरा की सैर का मौका भी मिल रहा है।
ऑक्यूपेंसी के हिसाब से लगेगा किराया
नेपाल पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की सुविधा मिल रही है। सिंगल ऑक्यूपेंसी (Single Occupancy) के लिए आपको प्रति व्यक्ति 45,500 रुपये देना होगा।
डबल ऑक्यूपेंसी पर आपको 37,000 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 36,500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा।
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – Best of Nepal
कितने दिन का होगा टूर – 5 रात और 6 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 23 मई और 15 जून, 2024
मील प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट
क्लास – इकोनॉमी
कैसे करें बुकिंग
इस पैकेज की बुकिंग आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) से कर सकते हैं।
पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप 8287930747/ 8287930624/ 8287930718/ 9717648888 पर संपर्क कर सकते हैं।