IRCTC Ayodhya-Kashi Tour Package: भारतीय रेलवे (IRCTC) यात्रियों के लिए समय-समय टूर पैकेज लाता है.
Experience true inner peace on #Ayodhya–#Kashi: Punya Kshetra Yatra (SCZBG22) beginning on 27.04.2024 from #Secunderabad.
Book now on https://t.co/pUX6sr0AIi#dekhoapnadesh #Travel #Booking #IRCTC #Explore #India #Holiday #Vacation #tourism pic.twitter.com/4oXoSzTBM2
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) April 12, 2024
इसी कड़ी में IRCTC ने देश के 5 प्रमुख तीर्थ स्थलों (5 major pilgrimage sites) की सैर कराने के लिए एक पैकेज लॉन्च किया है.
इस पैकेज में आपको पुरी, गया, वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज घूमने का मौका मिलेगा. पैकेज की शुरुआती किराया मात्र 16,525 रुपये है.
मिलेगा ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ
इसके साथ ही सैलानियों को ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) का लाभ भी मिल रहा है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए आपको ट्रेन में सिक्योरिटी (Security) भी मिलेगी.
इस Package में आपको क्लास के हिसाब से 16,525 रुपये से लेकर 33,995 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Ayodhya-Kashi : Punya Kshetra Yatra (SCZBG22)
डेस्टिनेशन कवर- पुरी, गया, वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज
कितने दिन का होगा टूर- 9 रात और 10 दिन (9 Nights and 10 Days)
प्रस्थान करने की तारीख- 27 अप्रैल, 2024
Meal Plan- मार्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- ट्रेन
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग स्टेशन (Boarding-De Boarding Station) – सिकंदराबाद, काजीपेट, खम्मम, विजयवाड़ा, एलुरु, राजमुंदरी, समालकोट, पेंदुर्ती और विजयनगरम
डेस्टिनेशन कवर
पुरी: भगवान जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर.
गया: विष्णुपद मंदिर.
वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर और गलियारा, काशी विशालाक्षी, अन्नपूर्णा देवी मंदिर, गंगा आरती और सारनाथ
अयोध्या: राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और सरयू नदी पर आरती.
प्रयागराज: त्रिवेणी संगम.