Advertisment

Indian Railway: यात्रियों को भारतीय रेलवे ने दिया तोहफा! त्योहारों पर चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

Indian Railway: यात्रियों को भारतीय रेलवे ने दिया तोहफा! त्योहारों पर चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेनIndian Railway: Indian Railways gave a gift to the passengers, special train will be run on festivals

author-image
Bansal News
Indian Railway: यात्रियों को भारतीय रेलवे ने दिया तोहफा! त्योहारों पर चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

भोपाल। त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है वहीं नवरात्रि, दशहरा-दिवाली को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत करने का फैसला किया है। इसी कम्र मे भोपाल रेल मंडल ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है। यह ट्रेनें 11 अक्टूबर से चलाई जाएंगी। बता दें कि भोपाल रेल मंडल मुख्य रुप से इन ट्रेनों की शुरूआत हबीबगंज-रीवा रूट के लिए कर रहा है। वहीं इन ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर भी रोका जाएगा जिससे यात्री माता के दर्शन कर सकते हैं। दरअसल अक्टूबर से लेकर नंबर तक कई त्योहार है जिसमें नवरात्रि, दशहरा-दिवाली शामिल है। इन्हीं त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को यह तोहफा दिया है। वहीं भोपाल रेल मंडल ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा भी कर दी है। तो आइए जानते हैं भोपाल से कौन-कौन सी स्पेशल ट्रेने चलेंगी।

Advertisment

इन ट्रेनों की होगी शुरूआत
भोपाल रेल मंडल ने त्योहारों पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है। यह ट्रेने 11 अक्टूबर से पट्रियों पर दौड़ेंगी। भोपाल रेल मंडल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पहली ट्रेन हबीबगंज-रीवा पूजा एक्सप्रेस स्पेशल (01657) 11 अक्टूबर से शुरू होगी वहीं यह ट्रेन 11,12 और 13 अक्टूबर को चलाई जाएगी। इस ट्रेन का टाइम 10.55 रहेगा। वहीं दूसरी ट्रेन रीवा-हबीबगंज पूजा एक्सप्रेस स्पेशल (01658) 12 और 13 अक्टूबर को चलाई जाएगी। इस ट्रेन की शुरूआत सुबह 11 बजे से होगी। रीवा-हबीबगंज पूजा एक्सप्रेस स्पेशल (01660) 17 और 18 अक्टूबर को रात 9.10 पर चलाई जाएगी। वहीं तीसरी ट्रेन रीवा-हबीबगंज पूजा एक्सप्रेस स्पेशल (01660) 17 और 18 अक्टूबर को रात 9.10 पर चलेगी। हबीबगंज-रीवा पूजा एक्सप्रेस स्पेशल (01659) की शुरूआत 18 अक्टूबर को सुबह 9.55 बजे होगी। इसके साथ ही हबीबगंज-रीवा दिवाली एक्सप्रेस स्पेशल (01657) ट्रेन 1 और 2 नवंबर को चलेगी वहीं इस ट्रेन का टाइमिंग रात 10.55 रहेगा। दिवाली के मौके पर रीवा-हबीबगंज दिवाली एक्सप्रेस स्पेशल (01658) की भी शुरूआत होगी यह ट्रेन 2 नवंबर को सुबह 11 बजे से चलेगी। वहीं 7 और 8 नवंबर को रीवा-हबीबगंज दिवाली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत होगी यह ट्रेन रात 9.10 पर चलेगी।

माता के कर सकेंगे दर्शन

इंडियन रेलवे द्वारा त्योहारों पर चलाई जा रही इन स्पेशल ट्रेनों में से कुछ मुख्य ट्रेने मैहर में 2 मिनट के लिए रुकेंगे जिससे मैहर माता के दर्शन को आने वाले यात्रियों को और आसानी होगी। जानकारी के मुताबिक यह ट्रेने सिकंदराबा-दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल (02791/02792, वलसाड़-मुजफ्फरपुर-वलसाड़ एक्सप्रेस स्पेशल (09051/09052), लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल (05645/05646), सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस स्पेशल (09045/09046), लोकमान्य तिल टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल 2 मिनट के लिए मैहर पर रूकेगी।

hindi news Bansal News bansal news today MP Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi Indian Railways indian railway railway news india news Live News Hindi mp news today IRCTC Secunderabad Railway Station Ticket booking ticket p news delhi-lucknow train indian rail special coaches Indian Railways/IRCTC News IRCTC news irctc special coach mp railway ticket Indian Railways services South Central Railway Take insurance of for only paise with railway ticket Ticket Vending Machine confirm rail ticket IRCTC New Website IRCTC Online Ticket Train Reservation Madhya Pradesh ki taza khabar Bhopal habibganj special trains Bhopal ki taza khabar bhopal neews festival special trains Bhopal rail mandal trains from Madhya Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें