Indian Railways : भारतीय उत्तर पश्चिम रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने त्योहारों के चलते होने वाली भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। रेलवे (Indian Railways) ने कुल 10 ट्रेनों में डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। जिसमें उनमें नई दिल्ली से अजमेर के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल हैै।
दरअसल, रक्षा बंधन, शनिवार, रविवार और स्वतंत्रता दिवस के चलते सरकारी छुट्टी है। जिसकी वजह से लोग अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं। जिसके चलते ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लिहाजा, भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 5 जोड़ी ट्रेनों यानी कुल 10 ट्रेनों में डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।
इन ट्रेनों में बढ़ाई जाएगी डिब्बों की संख्या
1. गाड़ी संख्या- 12957, 13 अगस्त से 15 अगस्त तक 1 थर्ड क्लास एसी कोच की संख्या बढ़ाई।
2. गाड़ी संख्या- 12958, इस ट्रेन में 14 अगस्त से 16 अगस्त तक 1 थर्ड क्लास एसी डिब्बे की बढ़ोतरी की।
3. गाड़ी संख्या- 22915, इस ट्रेन में 15 अगस्त को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की।
4. गाड़ी संख्या- 22916, इस ट्रेन में 16 अगस्त को 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की।
5. गाड़ी संख्या- 20937, इस ट्रेन में 16 अगस्त को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की।
6. गाड़ी संख्या- 20938, इस ट्रेन में 18 अगस्त को शयनयान श्रेणी के 1 डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की।
7. गाड़ी संख्या- 15715, इस ट्रेन में 12 अगस्त को 4 द्वितीय शयनयान और 1 थर्ड क्लास एसी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की।
8. गाड़ी संख्या- 15716, इस ट्रेन में 15 अगस्त को 4 द्वितीय शयनयान और 1 थर्ड क्लास एसी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की।
9. गाड़ी संख्या- 12016, इस शताब्दी एक्सप्रेस में 15 अगस्त को 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की।
10. गाड़ी संख्या- 12015, इस शताब्दी एक्सप्रेस में 16 अगस्त को 1 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी के डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की।