Advertisment

Indian Railway : खुशखबरी! इन ट्रेनों में कम हुआ किराया, हटा विशेष का टैग

Indian Railway : खुशखबरी! इन ट्रेनों में कम हुआ किराया, हटा विशेष का टैग indian-railway-good-news-fare-reduced-in-these-trains-special-tag-removed

author-image
Preeti Dwivedi
Indian Railway : खुशखबरी! इन ट्रेनों में कम हुआ किराया, हटा विशेष का टैग

भागलपुर। रेलयात्रियों के  Indian Railway लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेल द्वारा भागलपुर से देश के विभिन्न जगहों के लिए चलने वाली ट्रेनों का किराया 15 से 20 प्रतिशत कम कर दिया है। साथ ही इनमें से विशेष का टैग हटा लिया गया है। सोमवार से पुराने नंबर (जीरो (0) हटाकर कई ट्रेनों में अब एक (1) जोड़कर) से परिचालन शुरू कर दिया गया है। विशेष का टैग हटाए जाने के बाद ही अंग एक्स., जम्मूतवी, वनांचल, गांधीग्राम एक्स. सहित कई ट्रेनों के किराये भी कम कर दिए गए हैं।

Advertisment
  •  भागलपुर से यशवंतपुर चलने वाली साप्ताहिक अंग एक्सप्रेस की स्लीपर का किराया विशेष का टैग हटने से 1050 रुपये की जगह अब 875 रुपये हो गया है। किराया में आई इस 175 रुपये की कमी से यात्रियों ने काफी राहत की सांस ली है।
  •  इसी तरह अन्य ट्रेनों के किराये में 175 रुपये से 300 रुपये तक किराए में कमी आई है। अधिकारियों की मानें तो ट्रेनों के किराये में आई से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
  • तत्काल टिकट की सुविधा न मिलने वाली ट्रेनों में जैसे 12367/12368 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस, 12335/12336 भागलपुर-दादर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 19147/19148 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में तत्काल टिकट की सुविधा जारी रखने की वजह से इन ट्रेनों में विशेष का टैग होने के बावजूद किराये में अंतर नहीं पड़ा था।
  •  13015/13016 हावड़ा-जमालपुर, 13031/13032 हावड़ा-जयनगर।
  •  13071/13072 जमालपुर-हावड़ा सुपर फास्ट।
  •  13401/13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी।
  •  13419/13420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस
  •  13423/13424 भागलपुर-अजमेर
  •  13429/13430 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस
  •  13235/13236 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी
  •  13241/13242 बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी
  •  1553/1554 भागलपुर-जयनगर
  •  14411/14412 गरीब रथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों से विशेष का टैग हटा लिए गए हैं। इसके अलावा और भी कई अन्य ट्रेनों से विशेष का टैग हटाने काम चल रहा है।

इसलिए बढ़ा हुआ था किराया —
आपको बता दें लाकडाउन में ढील देने के बाद से रेलवे केवल विशेष ट्रेनों का ही संचालन कर रहा है। जिसमें रेलवे द्वारा चाहे लंबी दूरी की ट्रेनें हों या कम दूरी की, सभी यात्री सेवाओं को विशेष ट्रेन के रूप में संचालित किया जा रहा है। जिसके चले इन विशेष ट्रेनों का किराया ज्यादा था। इसी कारण लोग सफर करने से बच रहे थे। जिसके चलते जयनगर-भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस (05553/05554) की बोगियों की सीट्स खाली जाने के कारण रेलवे को नुकसान झेलना पड़ रहा था। जिसके चलते इस ट्रेन में 16 बोगियों से 4 कोच हटाकर इन्हें 12 कर दिया गया था।

News state bhopal news in hindi bansal mp news bansal news today bhopal news Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi national news Indian Railways MP news bansal mp news today Bhopal Railway News railway news indian railway news भारतीय रेल mp railway news Bihar news hindi news railway fine news railway waiting ticket news Bhagalpur news Bhagalpur railway junction bhagalpur-common-man-issues railway fare reduction in rail fare special tag removed from trains train service from Bhagalpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें