Advertisment

Indian Railway Fact: क्या पटरी पर सिक्का रखने से पलट सकती है ट्रेन, जानिए ये इंटरेस्टिंग फैक्ट

आप ट्रेन के कई फैक्ट से अनजान भी रहते है। ऐसे में क्या आपको जानकारी है कि, ट्रेन का सिक्के से आखिर क्या कनेक्शन होता है। जिसमें हादसा तक होने की बात कह दी जाती है।

author-image
Bansal News
Indian Railway Fact: क्या पटरी पर सिक्का रखने से पलट सकती है ट्रेन, जानिए ये इंटरेस्टिंग फैक्ट

Indian Railway Fact: देश के भारतीय रेलवे की ट्रेनों में प्राय: आप सफर करते होगे तो वही सफर करने के अलावा आप ट्रेन के कई फैक्ट से अनजान भी रहते है। ऐसे में क्या आपको जानकारी है कि, ट्रेन का सिक्के से आखिर क्या कनेक्शन होता है। जिसमें हादसा तक होने की बात कह दी जाती है।

Advertisment

 पढ़ें ये खबर भी- IPL 2023: फाइनल जीतने के बाद चेन्नई पहुंची धोनी की CSK, इस दिन भव्य समारोह का आयोजन

क्या सिक्के से रूक जाएगी ट्रेन

यहां पर फैक्ट की मानें तो, अगर ट्रैक पर सिक्का रख दिया जाए तो ट्रेन आगे नहीं बढ़ती है और रेलगाड़ी रुक जाती है या फिर सिक्का रखने से ट्रेन चुबंक भी बन जाती है। यहां पर बताया जाता है कि, सिक्के से एक्सीडेंट होना संभव नहीं है. अगर साइंस के हिसाब से देखें तो मास और मोमेंटम के सिद्धांत का खेल है. इसमें सिक्का एक जगह रहता है और ट्रेन काफी स्पीड से चलती है. लेकिन का वजन टन में होता और सिक्के का वजन 10 ग्राम भी नहीं होता है। इसके साथ ही ट्रेन तेज स्पीड से चल रही है और गति में है. वहीं, सिक्का स्थिर रहता है और उस गति के सामने वो काफी हल्का साबित होता है ऐसे में ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कोई कारण नहीं होते है।

 पढ़ें ये खबर भी- Uorfi Javed Teddies Jacket: अरे ये क्या पहन लिया उर्फी ने बच्चों वाला ड्रेस, देखें यहां

Advertisment

ट्रेन का पटरी से गिरने के ये होते है कारण

आपको बताते चले कि, ट्रेन का पटरी से गिरने के कई कारण सामने आते है जिसमें कई बड़ी चीज से टक्कर, ऑपरेशनल एरर, मैकेनिकल फेलियर आदि शामिल है. कई बार ज्यादा बड़ी घटना को रोकने के चक्कर में किए गए आपातकालीन ब्रेक आदि से भी एक्सीडेंट हो सकता है।

indian railway railway track Indian trains Railway Track Facts Coin effect on Train Coin on Railway Track Coin On Track Train And Track Coin Myths
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें