Advertisment

Indian Railway EV Charging Station: मध्य रेलवे की बड़ी सौगात ! इन स्टेशनों पर 24x7 मिलेगी चार्जिग करने की सस्ती सेवाएं

भारतीय रेल (Indian Railways) के मध्य रेलवे ने मुंबई मंडल (Mumbai Rail Division) के व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर 9 ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) चार्जिंग स्टेशन शुरू किए हैं।

author-image
Bansal News
Indian Railway EV Charging Station:  मध्य रेलवे की बड़ी सौगात ! इन स्टेशनों पर 24x7 मिलेगी चार्जिग करने की सस्ती सेवाएं

Indian Railway EV Charging Station: भारतीय रेलवे जहां अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर कई सुविधाओं की शुरूआत करता है वहीं पर मध्य रेलवे के स्टेशनों पर अब इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने की सुविधा मिल रही है। जहां पर भारतीय रेल (Indian Railways) के मध्य रेलवे ने मुंबई मंडल (Mumbai Rail Division) के व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर 9 ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) चार्जिंग स्टेशन शुरू किए हैं।

Advertisment

जानें किन स्टेशनों को मिलेगी सुविधा

आपको बताते चलें कि, भारतीय रेलवे द्वारा मुंबई मंडल के अंतर्गत आने वाले 9 स्टेशनों पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, भायखला, परेल, कुर्ला, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, भांडुप, कल्याण और पनवेल रेलवे स्टेशनों पर सुविधा मिलेगी। बताया जा रहा है कि, इन व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर ईवी चार्जिंग सुविधाएं शुरू होने से न सिर्फ ई-मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा बल्कि पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाए रखने में मदद मिलेगी। यह सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशन 24x7 काम करने के लिए शुरू हुए है। जिससे अब चार्जिग की झंझटों से लोगों को राहत मिलेगी।

मुंबई में सस्ती मिलेगी सुविधाएं

आपको बताते चलें कि, मध्य रेलवे (Central Railway) द्वारा 9 अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर शुरू किए गए ईवी चार्जिंग स्टेशन से मुंबई की सड़कों पर बड़ी संख्या में चलने वाले वाहनों को सस्ती, कुशल और विश्वसनीय चार्जिंग सुविधा मिलेगी। वहीं पर इस बड़ी सौगात से लोग प्रदूषण कम करने में भी सक्षम रहेगे।

Indian Railways railway station central railway electric vehicle kalyan EV charging station csmt dadar ev charging point ev charging station kurla ltt mumbai rail division parel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें