Advertisment

INDIAN RAILWAY: रेल पटरी के बीच लगा दिया बिजली का खंभा,जानिए फिर क्या हुआ

INDIAN RAILWAY: रेल पटरी के बीच लगा दिया बिजली का खंभा,जानिए फिर क्या हुआ

author-image
Bansal News
INDIAN RAILWAY: रेल पटरी के बीच लगा दिया बिजली का खंभा,जानिए फिर क्या हुआ

INDIAN RAILWAY: भारतीय रेलवे अपनी इंजीनियरिंग के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है भारत की रेलवे लाइन दुनिया की सबसे बड़ी रेलवे लाइन है लेकिन इस बीच एक ऐसी तस्वीर निकल कर सामने आई है जो रेलवे की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है। बीना कटनी BINA KATNI ROUTE के बीच बिछाई जा रही नई रेलवे लाइन RAILWAY LINE का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि पटरी के ठीक बीचोबीच एक पोल लगा हुआ है अब सवाल यह है कि जब पटरी के बीच में पोल लगा दिया है तो फिर ट्रेन कैसे गुजरेगी यह फोटो और वीडियो वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गए और लोगों के दिमाग में एक सवाल उठने लगा कि ह रेलवे इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकता है

Advertisment

गड़बड़ इंजीनियरिंग या कुछ और

सोशल मीडिया पर वायरल हो इन तस्वीरों को जो पहली बार देख रहा है उसके जेहन में यही सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार यह कैसे संभव है हालांकि चर्चा यह भी है। रेलवे ट्रैक के बीचो बीच लगा यह पोल रेलवे की गड़बड़ इंजीनियरिंग का नतीजा है हालांकि इस मामले पर जब डब्ल्यू सी आर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि ना तो यह इंजीनियरिंग की गड़बड़ी है और ना ही ठेकेदार की लापरवाही बल्कि यह रेलवे ट्रैक अस्थाई तौर पर बिछाया गया है। क्योंकि बीना कटनी रेलवे लाइन पर काम चल रहा है और इस इसरवारा स्टेशन के नजदीक नई रेलवे लाइन डालनी है लिहाजा अस्थाई तौर पर बिछाई गई रेल लाइन से निर्माण सामग्री लाने ले जाने का काम किया जाता है और जो पोल लगाया गया है वह सही तरीके से ही लगाया गया है आने वाले दिनों में जल्द ही इस पटरी को हटा दिया जाएगा ।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें