Advertisment

Indian Railway Divyang Passenger: दिव्यांग पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी ! अब ट्रेन में मिलेगी लोअर बर्थ

दिव्यांग लोगों के लिए आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के वास्ते रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में उनके और उनके परिचारकों के लिए विशेष रूप से निचली सीट का आवंटन निर्धारित किया है।

author-image
Bansal News
Indian Railway Divyang Passenger: दिव्यांग पैसेंजर्स के लिए खुशखबरी ! अब ट्रेन में मिलेगी लोअर बर्थ

नई दिल्ली। Indian Railway Divyang Passenger  दिव्यांग लोगों के लिए आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के वास्ते रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेन में उनके और उनके परिचारकों के लिए विशेष रूप से निचली सीट का आवंटन निर्धारित किया है।अकेले या छोटे बच्चों के साथ सफर करने वाले बुजुर्गों और महिलाओं के लिए यह सुविधा पहले से ही उपलब्ध है।

Advertisment

रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश

रेलवे बोर्ड ने अपने विभिन्न जोन को 31 मार्च को जारी आदेश में कहा है कि शयनयान श्रेणी में चार सीट (दो निचली और दो मध्य सीट), तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बे में दो सीट (एक निचली और एक मध्य सीट), तृतीय श्रेणी वातानुकूलित (इकनॉमी) डिब्बे में दो सीट (एक निचली और एक मध्य सीट) दिव्यांग लोगों और उनके परिचारकों के लिए आरक्षित होगी। आदेश के मुताबिक, गरीब रथ ट्रेन में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए दो निचली सीट और दो ऊपरी सीट आरक्षित करने का प्रावधान किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें- https://bansalnews.com/rajasthan-first-vande-bharat-train-pm-modi-left-for-rajasthans-vande-bharat-the-train-will-run-6-days-a-week-dpp/

सुविधा के लिए देना होगा पूरा किराया 

हालांकि, इस सुविधा के लिए उन्हें पूरा किराया देना होगा। इसके अलावा, ‘एसी चेयर कार’ ट्रेन में भी दो सीट दिव्यांग लोगों के लिए आरक्षित रहेंगी।

Advertisment
indian railway express Divyang Passenger lower berth Mail
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें