Advertisment

Indian Railway Concession For Senior Citizen: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला ! सीनियर सिटीजन्स को मिलेगी फिर से छूट, क्या बहाल होगी किराए वाली छूट ?

author-image
Bansal News
Indian Railway Concession For Senior Citizen: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला ! सीनियर सिटीजन्स को मिलेगी फिर से छूट, क्या बहाल होगी किराए वाली छूट ?

Indian Railway Concession For Senior Citizen: भारतीय रेलवे की ट्रेनों में प्रतिदिन यात्री सफर करते है जिसमें बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग किराया और छूट निर्धारित होता है क्या आपको पता है भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसमें अब रेलवे वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट (Railway Concession to Senior Citizen) को बहाल करने जा रही है जिसके लिए यह छूट किराया बहाली या फिर कुछ हो सकता है।

Advertisment

क्या उम्र की सीमा में होगा बदलाव

आपको बताते चलें कि, भारतीय रेलवे बोर्ड वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयु सीमा में बदलाव करने की योजना बना रहा है. इसके अलावा टिकट पर मिल रही रियायतों को सिर्फ कुछ कैटेगिरी तक ही सीमित रखा जाएगा. वहीं, पहले की बात करें तो पहले सभी कैटेगिरी के लोगों को रियायतें मिलती थीं। आपको बताते चले कि, रेलवे के नए नियम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सब्सिडी बरकरार रखते हुए इन रियायतों की लागत को कम करने का विचार है. फिलहाल अभी तक किसी भी नियम और शर्तों को तय नहीं किया गया है।

कोरोना से पहले मिलती थी इतनी छूट 

आपको बताते चलें कि, ट्रेन में सफर करने वाले सभी नागरिकों को किराए पर औसतन 53 फीसदी का डिस्काउंट मिलता है. इसके साथ ही दिव्यांगजनों, स्टूडेंट्स और मरीजों को इस छूट के अलावा भी कई तरह की रियायतें मिलती हैं। बता दें कि, कोरोना काल के दौरान ट्रेनों के बंद होने के बाद मिलने वाली छूट पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। लोकसभा में रेलमंत्री से रेलवे कंसेशन को लेकर के सवाल किया गया कि क्या रेलवे फिर से ट्रेन टिकटों पर छूट की सुविधा देगा. इस पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि 2019-20 में रेलवे ने पैसेंजर टिकट पर 59,837 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है बहाली पर कोई निर्णय नहीं लिया है।

hindi news Indian Railways business news in hindi Indian Railways News भारतीय रेलवे indian railways latest update Ashwini Vaishnaw rail minister concession in rail fare Good news for Senior Citizens Indian Railway Concession For Senior Citizen rail fare rail fare for senior citizens senior citizens rail fare
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें