Indian Railway Child Ticket : महंगाई के इस दौर में भारतीय रेलवे ने आम जनता के लिए एक बड़ा झटका दिया है। अब भारतीय रेल में सफर के दौरान एक साल के बच्चे का भी टिकट (Indian Railway Child Ticket) लगेगा। सोशल मीडिया पर ऐसी खबर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल खबर को देखते हुए ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री सकते में आ गए। खबर को देखते हुए रेल मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी किया है। मंत्रालय के अनुसार इस तरह का कोई नया आदेश नहीं जारी हुआ है।
रेल मंत्रालय ने कहा है कि पहले के नियम अनुसार पांच साल तक के बच्चे (Indian Railway Child Ticket) का कोई किराया नहीं लगेगा। यह सर्कुलर वर्ष 2015 में जारी हुआ था, जारी सर्कुलर के अनुसार पांच से 12 साल का टिकट आधा लगेगा। अगर आप बच्चे के लिए सीट बुक कराना चाहते हैं तो पूरा चार्ज देना होगा। सर्कुलर आने के बाद जिस पैरेंट्स को जरूरत होती थी, सीट बुक कराता था, अन्यथा अपनी सीट पर बच्चे को ले जाने पर कोई किराया (Indian Railway Child Ticket) नहीं पड़ता है।
रेल मंत्रालय का कहना है कि तमाम यात्रियों की मांग है कि अगर बच्चा पांच साल से कम है और उसे गोद में लेकर सफर नहीं करना चाहते है तो इसके लिए बच्चे की भी सीट बुक (Indian Railway Child Ticket) होनी चाहिए, जिससे यात्रा सुविधाजनक हो सके। यात्रियों के इस सुझाव के बाद रेलवे ने 6 मार्च 2020 को एक और सर्कुलर जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि पांच साल से कम बच्चे की भी सीट बुक (Indian Railway Child Ticket) करने का आदेश दिया गया। बुक की गयी सीट का किराया सामान्य यात्री के बराबर होगा। लेकिन इसके बाद रेलवे द्वारा कोई आदेश जारी नहीं किया गया।