Train Ticket New Cancellation Charges: आपको बता दें कि रेलवे की टिकट कैंसिलेशन (ticket cancellation) पर चार्जेस को लेकर मोटी कमाई होती थी लेकिन इससे यात्रियों को काफी नुकसान झेलना पड़ता था। Indian Railway ने टिकट कैंसिलेशन को लेकर नया बदलाव किया है।
अब वेटिंग और RAC टिकट कैंसिलेशन में रेलवे अलग से चार्ज नहीं लेगा। अगर यात्री की कोई टिकट वेटिंग में या RAC में होती है तो उससे सर्विस चार्ज के रूप में एक्सट्रा पैसे नहीं लिए जाएंगे।
टिकट कैंसिलेशन चार्ज में किए गए बदलाव
भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सहूलियत देते हुए ticket cancellation को लेकर नया बदलाव किया है। अब वेटिंग और RAC टिकट कैंसिलेशन में रेलवे की ओर से अलग से चार्ज नहीं लिया जाएगा।
रेलवे की ओर से जारी किए गए नए नियमों में अगर कोई टिकट वेटिंग में होती है या RAC में होती है तो उससे सर्विस चार्ज के तौर पर एक्सट्रा रुपये नहीं लिए जाएंगे।नए नियमों के तहत अब निर्धारित ₹60 काटे जाएंगे।
जिसमें बात की जाए तो sleeper में ₹120 का चार्ज कटेगा। तो 3rd AC की टिकट कैंसिल करने पर ₹180 का चार्ज कटेगा। 2nd AC की टिकट कैंसिल करने पर 200 का चार्ज कटेगा। 200 वहीं 1st AC पर 240 रुपए काटेगे।
क्यों लिया गया ये फैसला?
आवेदन झारखंड के Social Worker सुनील कुमार खंडेलवाल ने किया था। इसमें फीस के रूप में कितनी रकम वसूली गई और कितनी रकम वसूली गई, इसकी जानकारी मांगी गई।
जानकारी मिलने के बाद उन्होंने शिकायत की कि रेलवे केवल टिकट cancellation charge से भारी Revenue कमा रहा है और यात्रियों को भारी नुकसान हो रहा है। एक यात्री ने 190 रुपए का टिकट खरीदा। कन्फर्म सीट नहीं मिली। जब उन्होंने टिकट कैंसिल किया तो उन्हें सिर्फ 95 रुपए मिले।
पीने के पानी को लेकर बदले नियम
भारतीय रेलवे ने पानी बचाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। इससे पीने के पानी की बर्बादी रुकेगी। अभी तक Vande Bharat रेलवे में यात्रियों को एक लीटर पानी की बोतलें दी जाती थीं।
अब हर यात्री को 500 ml यानी आधा लीटर की पेयजल बोतल, रेलवे नीर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।
इससे पानी की बर्बादी रुकेगी। जरूरत पड़ने पर यात्री पानी की एक अतिरिक्त बोतल मांग सकता है। रेलवे उन्हें आधा लीटर पानी की बोतल देगा। इसके लिए अतिरिक्त भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी।