Railways Alert। नई दिल्ली। देशभर में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए एक तरफ जहां सभी राज्यों की सरकार सख्त हो गई है और पाबंदियां बढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में अब रेलवे ने भी सख्ती कर दी है। बता दें कि जिन राज्यों में कोरोना के मामले ज्यादा है वह रेलवे Indian Railway द्वारा कई ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। इसके अलावा जिन राज्यों में ट्रेनों का संचालन चालू हैं। वहां रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए कड़े नियम जारी किए गए हैं। रेलवे के इन नियमों के मुताबिक अगर कोई भी यात्री बिना मास्क के यात्रा करता है तो 500 रुपए तक का जुर्माना देना होगा। इस संबंध में रेलवे ने आदेश भी जारी किए हैं। आइए जानते हैं रेलवे के नियमों के बारे में।
इस तरह है नियम
रेलवे ने आदेश जारी करते हुए इन नियमों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। वहीं रेलवे के यह नियम 6 महीने तक लागू रहेंगे। रेलवे के इन नियमों के मुताबिक यात्री को सफर के दैरान 6 महीने तक मास्क लगाना अनिवार्य है। अगर यात्री ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें 500 रुपए देने होंगे। हालांकि रेलवे ने यह भी कहा कि अगर हालत सामान्य होती है तो इस आदेश को वापस ले लिया जाएगा।
देना होगा जुर्माना
अगर यात्री रेलवे के इस आदेश को नहीं मानते हैं तो उन्हें 500 रुपए जुर्माना देना होगा। बता दें कि इससे पहले यात्रियों से 200 रुपए जुर्माना वसूला जा रहा था। जिसे बढ़ाकर अब 500 रुपए कर दिया गया है। वहीं रेलवे ने कर्मचारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं कि अगर कोई यात्री स्टेशन परिसर या ट्रेन में बिना मास्क के दिखाई देता है तो 500 रुपए जुर्माना वसूला जाए।