MP Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आपकी यात्रा में कई बदलाव हो गए हैं। भारतीय रेलवे ने कई रेलगाड़ी के नंबर बदल दिए हैं। इस तरह रेलवे ने करीब 22 ट्रेनों के नंबर को बदल दिया है। अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है।
अगले महीने से यानि कि 1 जुलाई से ये ट्रेनें नए नंबरों के साथ चलेंगी, ऐसे में अगर आप इन ट्रेनों से सफर करते हैं तो यहां जानिए कि किन- किन ट्रेनों का नंबर बदला है।
इन ट्रेनों के बदले हैं नंबर
गाड़ी संख्या 0660३ बीना-कटनी मुडवारा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब रेगुलर गाड़ी संख्या से 61619 चलेगी ।
गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुडवारा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब रेगुलर गाड़ी संख्या 61620 से चलेगी।
गाड़ी संख्या 06607 बीना-गुना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब रेगुलर गाड़ी संख्या 61611 से चलेगी।
गाड़ी संख्या 06608 गुना-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब रेगुलर गाड़ी संख्या 61612 से चलेगी।
गाड़ी संख्या 06619 इटारसी-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब रेगुलर गाड़ी संख्या 61617 से चलेगी।
गाड़ी संख्या 06620 कोटा-इटारसी पैसेंजर स्पेशल मेमू अब रेगुलर गाड़ी संख्या 61618 से चलेगी।
गाड़ी संख्या 06631 भोपाल-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब रेगुलर गाड़ी संख्या 61631 से संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 06632 बीना-भोपाल पैसेंजर स्पेशल मेमू अब रेगुलर गाड़ी संख्या 61632 से चलेगी।
गाड़ी संख्या 06633 कोटा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब रेगुलर गाड़ी संख्या 61633 से चलेगी।
गाड़ी संख्या 06634 बीना-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब रेगुलर गाड़ी संख्या 61634 से चलेगी।
गाड़ी संख्या 05685 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब रेगुलर गाड़ी संख्या 51685 से संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 05686 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब रेगुलर गाड़ी संख्या 51686 से चलेगी।
गाड़ी संख्या 05689 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब रेगुलर गाड़ी संख्या 51683 से चलेगी।
गाड़ी संख्या 05690 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब रेगुलर गाड़ी संख्या 51684 से चलेगी।
गाड़ी संख्या 05691 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब रेगुलर गाड़ी संख्या 51687 से चलेगी।
गाड़ी संख्या 05692 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब रेगुलर गाड़ी संख्या 51688 से चलेगी।
गाड़ी संख्या 01883 बीना-ग्वालियर पैसेंजर स्पेशल अब रेगुलर गाड़ी संख्या 51883 से चलेगी।
गाड़ी संख्या 01884 ग्वालियर-बीना पैसेंजर स्पेशल अब रेगुलर गाड़ी संख्या 51884 से चलेगी।
गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेंजर स्पेशल अब रेगुलर गाड़ी संख्या 51885 से चलेगी।
गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना पैसेंजर स्पेशल अब रेगुलर गाड़ी संख्या 51886 से चलेगी।
गाड़ी संख्या 01819 बीना-ललितपुर पैसेंजर स्पेशल मेमू अब रेगुलर गाड़ी संख्या 64617 से चलेगी।
गाड़ी संख्या 01820 ललितपुर-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब रेगुलर गाड़ी संख्या 64618 से चलेगी।
अगले महीने से ये परिवर्तन होगा लागू
भोपाल मंडल से गुजरने वाली सभी यात्री ट्रेनें (ICF एवं MEMU) का फिर से नंबर तय किया गया है। वर्तमान ‘0’ नंबर प्रणाली के बजाय इन्हें नियमित ट्रेन नंबर से अब चलाया जाएगा। यह परिवर्तन 1 जुलाई यानि कि अगले महीने से प्रभावी होगा।