/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopalrailway.webp)
Indian Railway News: नए साल से भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों के नंबर और समय बदलने जा रहा है। रेलवे ने रानी कमलापति-जबलपुर एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। रेलवे साल 2025 में ट्रेनों की नया टाइम-टेबल लागू करेगा।
भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशन पर गाड़ियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने कहा कि 1 जनवर से लागू नई समय-सारणी अनुसार विभिन्न स्टेशन पर गाड़ियों के आगमन और प्रस्थान समय में परिवर्तन होगा।
वहीं, कई ट्रेनों की औसत स्पीड बढ़ने समय बचेगा। इस संबंध में कटारिया ने बताया कि इस संबंध में स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रा किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए 1 जनवरी से प्रभावी समय-सारणी की जानकारी स्टेशन, रेल हेल्पलाइन नंबर 139 और ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
इन ट्रेनों के बदलेंगे नंबर
- 2 मार्च 2025 से गाड़ी संख्या 82355 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस का नया नंबर 22359 हो जाएगा।
- 4 मार्च 2025 से गाड़ी संख्या 82356 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस का नया नंबर 22360 हो जाएगा।
- 3 मार्च 2025 से ट्रेन नंबर 11547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का नया नंबर 22553 होगा।
- 6 मार्च 2025 से गाड़ी संख्या 15548 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस का नया नंबर 22554 हो जाएगा।
- 1 मार्च 2025 से गाड़ी संख्या 14623 सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस का नया नंबर 20423 हो जाएगा।
- 1 मार्च से गाड़ी संख्या 14624 फिरोजपुर-सिवनी का नया ट्रेन नंबर 20424 होगा।
प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान होने वाली ट्रेनों का समय परिवर्तन
- 1 जनवरी से कुछ ट्रेनों के प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान का समय बदला है।
- ट्रेन 11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस अब दोपहर 12.30 बजे चलेगी।
- ट्रेन 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस रात 12.40 बजे प्रस्थान करेगी।
- ट्रेन 22146 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस रात 10.35 बजे चलेगी।
- ट्रेन 06620 कटनी-इटारसी मेमू दोपहर 1.45 बजे प्रस्थान करेगी।
- ट्रेन 01819 बीना-ललितपुर स्पेशल दोपहर 3.35 बजे चलेगी।
- ट्रेन 06633 कोटा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू दोपहर 3.10 बजे रवाना होगी।
मध्यवर्ती स्टेशन पर इन ट्रेनों का समय परिवर्तन
- ट्रेन 13201 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस इटारसी स्टेशन पर शाम 7.30 बजे पहुंचेगी और शाम 7.40 बजे रवाना होगी।
- ट्रेन 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर शाम 4.10 बजे पहुंचेगी और 4.20 बजे प्रस्थान करेगी।
- ट्रेन 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर शाम 4.10 बजे पहुंचेगी और 4.20 बजे प्रस्थान करेगी।
ठंड ने घटाई ट्रेनों की रफ्तार
उत्तर भारत में बढ़ते शीतलहर के सात कोहरा का असर दिखाई दे रहा है। जिस कारण ट्रेनों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है। पिछले दिनों से यह समस्या लगातार बनी हुई है। भोपाल आने वाली एक दर्जन ट्रेनें एक से चौरह घंटे तक देरी से आ रही है।
30 दिसंबर को यह ट्रेनें भोपाल देर से आई
12716 सचखंड एक्सप्रेस 14 घंटे, 12626 केरला एक्सप्रेस 5.15 घंटे, 11058 अमृतसर एक्सप्रेस 3.05 घंटे, 12722 दक्षिण एक्सप्रेस 1.55 घंटे, 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 1.27 घंटे, 12929 मालवा एक्सप्रेस 1.21 घंटे और 12138 पंजाब मेल एक घंटे देरी से आई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें