Advertisment

अब इन दो ट्रेनों में रात 11 के बाद यात्री नहीं कर सकेंगे फोन-लेपटॉप चार्ज

अब इन दो ट्रेनों में रात 11 के बाद यात्री नहीं कर सकेंगे फोन-लेपटॉप चार्ज

author-image
News Bansal
अब इन दो ट्रेनों में रात 11 के बाद यात्री नहीं कर सकेंगे फोन-लेपटॉप चार्ज

भोपाल: रेलवे बोर्ड ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए नया आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक अब भोपाल एक्सप्रेस और भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस के यात्री रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक मोबाइल और लैपटॉप चार्ज नहीं कर पाएंगे। बोर्ड के आदेशानुसार भोपाल रेल मंडल ने मंडल की सभी ट्रेनों में चार्जिंग सुविधा बंद कर दी है। हालांकि यह आदेश करीब 5 साल पहले का आदेश है, लेकिन इसे अब इंप्लिमेंट किया जा रहा है।

Advertisment

लेकिन दूसरी तरफ ये भी देखने को मिल रहा है कि भोपाल एक्सप्रेस के नए रैक में चार्जिंग पिन बंद होने के सूचनात्मक स्टिकर नहीं लगाए गए हैं। जिसके कारण यात्रियों को परेशानियां हो रही हैं।

ट्रेनों में बढ़ रही चोरी की वारदातों के कारण लिया फैसला

दरअसल, जांच के दारान पाया गया कि ज्यादातर ट्रेनों में चोरियां रात के समय होती हैं जब यात्री सो जाते हैं। लेकिन ट्रेन में यात्री या तो लैपटॉप मोबाइल चार्जिंग में लगातर सो जाते हैं या फिर उन्हें भूल जाते हैं। इसी बात का फायदा चोर उठाते हैं। यही कारण है कि रेलवे ने सेफ्टी को देखते हुए चार्जिंग की सप्लाई बंद कर दी।

सेफ्टी एक्सपर्ट ने एसी कोच में विशेष सावधानी बरतने की दी सलाह

सेफ्टी एक्सपर्ट ने खासकर एसी कोच में विशेष सावधानी बरतने को कहा है। गर्मी में तापमान बढ़ने के कारण शॉर्ट-सर्किट की संभावना ज्यादा होती है और जरा सी गलती बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।

Advertisment

स्टिकर से सूचित करना चाहिए था

भोपाल एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि अगर रेलवे ने इस तरह का परिवर्तन किया है तो उन्हें कम से कम प्लग के पास स्टीकर लगाना चाहिए था। जिससे की हम पहले ही फोन आदि को चार्ज कर सकें। इसके अलावा एक अन्य यात्री ने रेलवे को अपनी जिम्मेदारी से भागना कहा- यात्री का कहना है कि ट्रेन में रेलवे का स्टाफ होता है। इस बीच अगर फोन आदि चोरी हो जाते हैं तो यह रेलवे की जिम्मेदारी है। रेलवे इस तरह से पावर सप्लाई बंद करके अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है।

indian railway bhopal express revanchal and bhopal express bhopal mandal bhopal pratapgarh express indian railways start new service passengers will not be able to charge phone-laptop two trains
Advertisment
चैनल से जुड़ें